जखनोली की विजयेश्वरी देवी बनी आत्मनिर्भरता की मिसाल

Share Now

रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड जखोली के ग्राम जखनोली निवासी विजयेश्वरी देवी ने ग्रामोत्थान परियोजना की अल्ट्रा पुअर योजना का लाभ प्राप्त करते हुए आत्मनिर्भरता की एक प्रेरणादायक मिसाल प्रस्तुत की है। आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सहयोग प्रदान करने को लेकर ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत उन्हें 35 हजार की ब्याज मुक्त सहयोग राशि प्रदान की गई।
इस सहयोग राशि का सदुपयोग करते हुए विजयेश्वरी देवी ने सिलाई मशीन, धागे एवं अन्य आवश्यक सामग्री खरीदी। वर्तमान में वह अपने गांव में ही सूट, लेडीज़ परिधान एवं अन्य वस्त्रों की सिलाई कर स्वयं की आय अर्जित कर रही हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने अन्य महिलाओं को भी सक्षम बनाने के उद्देश्य से सिलाई प्रशिक्षण देना प्रारंभ किया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की कई महिलाएं उनसे प्रेरणा लेकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं।
मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने तथा उनके कौशल को बढ़ावा देने के लिए जिले में विशेष योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अल्ट्रा पुअर योजना जैसी पहलें महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि ग्रामोत्थान से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम कर रही हैं। ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में कार्य करने की जरूरत है। अगर वे स्वरोजगार करना चाहती हैं तो सरकार की ओर से कई लाभप्रद योजनाआेंं का घर पर लाभ उठा सकती हैं। उन्होंने कहा कि विकास भवन में कई विभाग स्थापित किए गए हैं, जबकि भटवाड़ीसैंण में भी कई लोग उद्योग चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा मेदनपुर गांव में भी महिलाएं स्वरोजगार की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है। अन्य ग्रामीण महिलाओं को इन स्थानों का भ्रमण करते हुए स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। जिला प्रशासन की ओर से स्वरोजगार को लेकर हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!