सड़क का काम शुरू करो, नहीं तो करेंगे चक्काजाम!

Share Now

उत्तरकाशी। मोरी के जखोल-लिवाड़ी मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर लिवाड़ी के ग्रामीणों ने एक बार फिर मोरी बाजार चक्काजाम करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने डीएम को पत्र भेजकर साफ साफ शब्दों मे लिखा है की सड़क का काम शुरू करो वरना बाजार मे जाम लगाएंगे। वही कार्यादायी कंपनी के कार्यालय मे ग्रामीणों की तालाबंदी के बाद दफ्तर बंद है। ग्रामीणों ने दूसरे दिन तहसील परिसर मे धरना देते हुए जमकर नारीबाजी व प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आने वाले विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी भी दी है।

21 किमी लंबी जखोल-लिवाडी मोटरमार्ग का निर्माण कार्य वर्ष 2013 में प्रारंभ हुआ था,जो कि 8 सालों में सिर्फ 15 किमी ही कट पाई है, बाकी हिस्से में सालों से सड़क कटिंग का कार्य अधर में लटका पड़ा है। कहा कि कंपनी की लापरवाही के कारण आधुनिकता के मौजूदा दौर में सड़क के अभाव में ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों में जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत, ग्राम प्रधान – लिवाड़ी प्रेम लाल, सत्यवान रावत, जयचंद्र सिंह रावत, जयसिंह रावत, जनक सिंह रावत, गंगा सिंह रावत, वीरबल सिंह रावत आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!