स्प्रिंग एंड रिवर रिजुविनेशन के अंतर्गत किए जाएंगे जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य

Share Now

रूद्रप्रयाग । जनपद में जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए स्प्रिंग एंड रिवर रिजुविनेशन प्राधिकरण (सारा) के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती की अध्यक्षता में विकास भवन में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जलागम द्वारा जल संरक्षण एवं संवर्द्धन किया जा रहा है जिसमें सभी रेखीय विभागों को इसमें अपना पूर्ण सहयोग देना है तथा जनपद में सूख रहे जल स्रोतों के संरक्षण के लिए कार्य योजना तैयार की जानी है। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा विभिन्न जल स्रोतों में जल स्रावध्प्रभाव को बनाए रखने, पुनर्जीवित किए जाने हेतु विभिन्न उपचार एवं गतिविधियां की जाती हैं। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण व संवर्धन के लिए सभी विभागों को अपनी-अपनी ओर से कार्य योजना तैयार की जानी है जिसके लिए ऐसे बारामासी स्रोत जो पूर्ण रूप से सूख गए हैं उन्हें पुनर्जीवित करने के लिए उन्हें चिन्हित कर कार्य योजना तैयार करने को कहा।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य योजना तैयार करते हुए अपने-अपने प्रस्ताव तत्काल जलागम कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में उप निदेशक जलागम आरपी सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई खुशवंत सिंह चैहान, जल निगम नवल कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई दीपांकर भारती, जिला उद्यान अधिकारी बीरेंद्र सिंह नेगी, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, सहायक अभियंता जल संस्थान रेवत सिंह रावत, खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ सूर्य प्रकाश शाह, अगस्त्यमुनि प्रवीन भट्ट, जखोली कमल सिंह पंवार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!