12 वर्ष वाद लगीं उदघाटन की प्लेट।
वर्षो बाद बीजेपी सरकार में फिर याद आये काँग्रेशी नेता विजयपाल सजवाण।
लोकार्पण के लिए अभी भी है स्थान रिक्त।
गिरीश गैरोला
भले ही उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन होने के बाद मोदी लहर में 57 विधायकों के साथ प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई है। किंतु कांग्रेश के पिछले कार्यकाल के उदघाटन पत्थर की प्लेट को गोदाम से बाहर निकालते हुए बीजेपी सरकार ने सबका साथ सबका विकास की कहावत को खूब चरितार्थ किया है।
काँग्रेश के पहले सत्ता के कार्यकाल के दौरान लगा उदघाटन स्टोन काँग्रेश के दूसरे कार्यकाल से होते हुए फिर बीजेपी के सत्ता युग मे प्रवेश होने पर ही गोदाम से बाहर निकल कर सूर्य की रोशनी देख सका।
ऐसे में पुरानी दीवार ने नया सीमेंट कार्य पर लगा वर्षो पुराना ये स्टोन आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है।
भारत सरकार -संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तरकाशी जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र का उदघाटन 22 जनवरी 2006 को तत्कालीन अध्यक्ष , राज्य आपदा राहत समिति, उत्तरांचल शासन और विधायक गंगोत्री विजयपाल सजवाण द्वारा किया गया था। इतने दिनों सरकारी गोदाम में बंद रहने के 12 बाद इसे आपदा परिचालन कक्ष के बाहर स्थापित किया गया है। इसी दीवार पर एक स्थान अभी भी खाली रखा गया है संभवतया इसी भवन के लोकार्पण की प्लेट के लिए इसे खाली छोड़ा गया है। ऐसा कर आपदा प्रबंधन विभाग पिछली लेट लतीफी को दूर करते हुए एडवांस में काम करता हुआ दिखाई देना चाह रहा है।