पति का गला घोंट कर बाथरूम के नीचे गड्ढे के दफन कर चैन से सोती रही पत्नी- प्रेम प्रसंग

Share Now

ऋषिकेश

प्रेम संबंधों में दीवार बने पति को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, शव को घर के अंदर की कर दिया दफन।

आम तौर पर आँचल में दूध और आंखों में पानी की कहावत वाली औरत की कहानी परिस्थितियों के चलते कैसे बदल जाती है ये इस प्रेम कहानी से साफ हो जाता है। भुत प्रेत के डर से महिलाओं को अमूमन घाट पर नही भेजा जाता है किंतु जिस महिला ने खुद अपने ही पति की सपने हाथ से गला घोंटकर हत्या कर शव को अपने ही घर के कमरे के नीचे गड्ढा खोदकर दफन कर दिया हो उसे आप क्या कहेंगे, जब घर मे ही कब्र हो , उस पत्नी को कैसे रात को नींद आ सकती है जिसके पति का शव उसी घर के बाथरूम में दफन हो। पर वो कहते है न प्यार और जंग में सब जायज है, इसलिए रिश्तों जक हल्के में बिल्कुल न ले, उन्हें समझने की कोशिश करे, एक दुसरेंकक जरूरतों बकल भी समझने का प्रयास करे, अन्यथा बदलते दौर में किसी भी रिश्ते पर विस्वास करना मुश्किल हो गया है।

22 दिन पहले 20 बीघा क्षेत्र से लापता हुए युवक की हत्या की गई है। जी हां पुलिस ने गहन छानबीन के बाद युवक का शव उसी के घर से बरामद कर लिया है।

बता दें कि युवक नरेंद्र राठी के लापता होने पर उसकी माता ने कोतवाली पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस नरेंद्र की तलाश में जुट गई। मामले में पुलिस को प्रथम दृष्टया उसकी पत्नी पर ही शक हुआ। पुलिस ने मामले में जांच की तो पत्नी ने अपने बच्चों के साथ आत्महत्या करने की धमकी तक दे दी। इस धमकी के बाद पुलिस का शक पत्नी पर और ज्यादा गहरा गया। आखिरकार पुलिस ने बड़ी सूझबूझ के साथ पत्नी से पूछताछ की। जिसके बाद पत्नी ने जो खुलासा किया वह चौंकाने वाला था। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि पूछताछ में महिला ने बताया कि उसके घर पर आने वाले एक युवक से प्रेम हो गया। पति रोज शराब पीकर मारपीट करता था। प्रेम संबंधों में जब पति रोड़ा बना तो उसे बीच से हटाने की योजना बनाई। जिसके तहत पति को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और पुलिस से बचने के लिए शव अपने ही घर में गड्ढा खोदकर दबा दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं महिला और उसके प्रेमी को भी हिरासत में ले लिया है। दोनों को रविवार की सुबह कोर्ट में पेश करने के लिए भेजा जाएगा

:रितेश शाह कोतवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!