मिर्ची लगाकर बैटिंग करेगी, युथ कांग्रेस

Share Now
मिर्ची लगाकर होगी चुनाव में बैटिंग- युथ कांग्रेस।
युवा मोर्चा चुनाव में गंगोत्री ने बनाया दबदबा।
मनीष जिला अध्यक्ष तो गोपाल निर्विरोध महामंत्री।
गिरीश गैरोला।
उत्तरकाशी जनपद में कांग्रेस युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद पर मनीष राणा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुनील रावत से भारी मतों से जीत दर्ज कर गंगोत्री का दबदबा कायम रखा। जिला महामंत्री पद पर गोपाल भंडारी निर्विरोध चुने गए। विधानसभा वार हुए मतदान में गंगोत्री से राकेश रॉवत , यमनोत्री से विकास चौहान, और पुरोला से मनमोहन चौहान निर्वाचित हुए।  मतदान के बाद निकले परिणाम पर गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने जीतने वाले युवाओ को बधाई दी।
बताते चलें कि युवा मोर्चा की सदस्यता में पांच में एक डेलीगेट चुने गए थे और  इन्ही डेलीगेटस ने मतदान  में हिस्सा लिया था।
जिला अध्यक्ष पर चुनाव जीतने वाले मनीष राणा ने मिर्ची चुनाव चिन्ह पर बड़े अंतर से चुनाव जीता जबकि गंगोत्री विधान सभा के अध्यक्ष ने बैट चुनाव चिन्ह से। जीतने के बाद हुए जश्न में निर्विरोध महामंत्री चुने गए गोपाल भंडारी ने चुटकी लेते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में मिर्ची लगाकर धुंवा धार बैटिंग होने वाली है।

आगामी नगर निकाय के चुनाव में सेमीफाइनल खेलकर 2019 के संसदीय चुनाव को देखते हुए कांग्रेस युवा मोर्चा टीम का बड़ा ही महत्व माना जाता है। आम चुनाव में नए युवा मतदाता ही वो वर्ग है जिसे रिझाकर अपनी तरफ आकर्षित करना ही राजनैतिक दलों की प्राथमिकता होती है।

error: Content is protected !!