देश का भविष्य युवाओं के हाथों में है इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए युवा कल्याण विभाग द्वारा कोविड-19 वॉरियर्स एवं युवाओं के साथ वर्तमान परिस्थितियों में आत्मनिर्भरता के संबंध में ई संवाद किया जा रहा है।

जी एस रावत निदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल उत्तराखंड देहरादून द्वारा जिलाधिकारी देहरादून को लिखित पत्र में बताया गया है कि केबनेट मंत्री युवा कल्याण ,खेल ,शिक्षा एवं पंचायती रज उत्तराखंड सरकार की अध्यक्षता में 10 जून को 10:00 बजे राजीव नवोदय विद्यालय ननुरखेड़ा देहरादून में युवा कल्याण खेल शिक्षा एवं पंचायती रज उत्तराखंड सरकार के अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद ई युवा सम्मेलन के माध्यम से कोविड-19 कोरोना वॉलिंटियर्स एवं युवाओं के साथ वर्तमान परिस्थितियों में रोजगार, आत्मनिर्भरता तथा संबंधित समस्याओं को जानने एवं समाधान करने में प्रदेश हित में सुझावों की प्राप्ति के लिए सीधा संवाद किया जाना है सभी जिलों के युवा प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी को अपने-अपने जिलों में कार्यक्रम करने का निर्देश जारी किये गये है।
