चमोली : covid साप्ताहिक बंदी – शादी बारात को राहत – मनचले हुए आहत

Share Now

साप्ताहिक कर्फ्यू , मनचले लोगो को नही कोरोना  का डर

गिरीश चंदोला, थराली

थराली:  प्रदेश सरकार देहरादून में शनिवार आयुर रविवार दो दिन का covid कर्फ्यू लगाया गया है ,जबकि  पहाड़ी जिलों में कोरोना से बचाव को लेकर प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू का ऐलान किया गया है | जिसके बाद पहले रविवार को थराली में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद नजर आए ,हालांकि मेडिकल दुकानें यहां खुली रही | वही कुछ  मनचले लोग साप्ताहिक कर्फ्यू का उल्लघन भी करते हुए नजर आये |

थराली मुख्यमार्ग पर थराली देवाल तिराहे पर पुलिस ने भी बैरियर डालकर अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगो को घरों पर ही बने रहने को लेकर जागरूक किया तो आवश्यक सेवाओ के लिए घर से निकले लोगो और वाहनों को इस कर्फ्यू में रियायत दी गयी

उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि साप्ताहिक कर्फ्यू के लिए शासन से प्राप्त निर्देशो का पालन कराया जा रहा है और आवश्यक सेवाओ में छूट के साथ ही अनावश्यक रूप से बाज़ारो में घूम रहे लोगो और वाहनों पर भी कार्यवाही की जा रही है |  उन्होंने बताया  कि साप्ताहिक कर्फ्यू में शादी बारातों में प्रयुक्त वाहनों ,स्वास्थ्य सेवाओं में प्रयुक्त वाहनों और अन्य आवश्यक सेवाओ से जुड़े लोगों और वाहनों को बैरियर पर पूछताछ के बाद छोड़ा जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!