चमोली : वन सरपंचों और स्थानीय काश्तकारों को निःशुल्क औषधीय पौधों का वितरण

Share Now

अलकनंदा वन प्रभाग की ओर से औषधीय पौधों का निःशुल्क वितरण

थराली / अलकनन्दा वन प्रभाग थराली की ओर से वन विश्राम गृह थराली परिसर में थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह और डीएफओ सर्वेश दुबे की उपस्थिति में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों सहित वन सरपंचों और स्थानीय काश्तकारों को निःशुल्क औषधीय पौधों का वितरण किया गया यहां आयोजित आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत औषधीय पादपों की जानकारी देते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने इनके रख रखाव और महत्व सम्बन्धी जानकारी स्थानीय काश्तकारों और स्वयं सहायता समूह से जुड़े लोगों को देते हुए औषधीय पौधों की खेती के गुर भी सिखाये| कार्यक्रम में आंवला,तेजपत्ता, हरड़ ,बेहड़, दाड़िम जैसे औषधीय पादपों का वितरण करते हुए इनके संरक्षण का भी संकल्प लिया गया

गिरीश चंदोला थराली
वही
थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह और प्रभागीय वनाधिकारीअलकनंदा वन प्रभाग सर्वेश दुबे ने भी काश्तकारों से ज्यादा से औषधीय पौधों की खेती करने की अपील करते हुए कहा कि औषधीय पौधों की खेती काश्तकारों की आर्थिकी को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हो सकता है उन्होंने कहा इन औषधीय पादपों का उपयोग वर्तमान में फार्मास्युटिकल क्षेत्र में बहुतायत में किया जा रहा है जिसके जरिये काश्तकार की आमदनी भी बढ़ रही है

इस मौके पर अलकनंदा रेंज थराली के वन क्षेत्राधिकारी मनोज देवराड़ी,वन दरोगा धन सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह बोरा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह गंगा सिंह बिष्ट , नरेंद्र राणा गिरीश चमोला, दिनेश गुसाईं,भुवन मिश्रा,वन पंचायत ढालू के सरपंच महिपाल सिंह रावत, देवराड़ा के बीरेंद्र सिंह,पूर्णा के गोविंद सोनी पर्यावरण मित्र बलवंत सिंह बिष्ट, हरीश सोनी आदि ने विचार व्यक्त करते हुए वृक्षारोपण के कार्य को करने में आगे आने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!