घाट ब्लाक के गांवों में भालू की दहशत, जंगल घास लेने गई महिला की भालू के हमले में मौत

Share Now

गोपेश्वर/देहरादून। चमोली जिले में घाट ब्लाक के गांवों में इन दिनों भालू की दहशत बनी हुई है। सोमवार को जंगल में घास लेने गई मोख मल्ला गांव की एक वृद्ध महिला को भालू ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। भालू के डर से महिलाएं खेतों में जाने से भी कतरा रही हैं। साथ ही ग्रामीण शाम होते ही घरों में दुबक रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने और पिंजरा लगाकर भालू को पकड़ने की मांग उठाई। 
मोख मल्ला गांव की आशा देवी (62) पत्नी हीरामणि तिवारी जंगल में घास लेने गई थीं कि इसी दौरान वहां घात लगाकर बैठे भालू ने उस पर हमला कर दिया, जिससे महिला की मौत हो गई। जब देर शाम तक महिला घर नहीं लौटी तो ग्रामीण उसकी खोज में जंगल गए। उन्हें जंगल में महिला का शव मिला। साथ ही घटनास्थल के आसपास भालू भी दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व पुलिस और वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। मोख-कुंडी के क्षेत्र पंचायत सदस्य सोबन सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र में भालू की दहशत बनी है।
ग्रामीण आम रास्तों पर भी झुंड बनाकर चल रहे हैं। बदरीनाथ वन प्रभाग के डीएफओ आशुतोष सिंह का कहना है कि प्रभावित क्षेत्र में वन अधिकारियों की टीम भेजी जाएगी। प्रभावित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। चमोली के दशोली ब्लाक के भतंग्याला गांव के बराली तोक में रविवार रात को भालू ने गोशाला तोड़कर वहां बंधी एक दुधारू गाय को मार डाला। पूर्व में भी भालू कई मवेशियों को मार चुका है, जिससे ग्रामीणों ने दहशत बनी है। क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह तोपाल ने बताया कि बराली तोक में भालू ने लखपत सिंह दानू की गोशाला के दरवाजों को तोड़कर वहां बंधी गाय को मार डाला। उन्होंने बदरीनाथ वन प्रभाग से क्षेत्र में वन विभाग के कर्मियों की गश्त बढ़ाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि किया बिमराणी तोक में भी भालू चार मवेशियों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!