पीडबल्यूडी ने 18 लोगो को बांटा था सड़क निर्माण का ठेका – पीएमजीएसवाई ने दे दिया एक को – नाराज लोग धरने पर

Share Now

चार दिनों से बैठे ग्रामीण धरने पर ,प्रशासन ने नही ली सुध
रिपोर्ट भगवान सिंह कीर्ति नगर
टिहरी: बात पहाड़ो में ताबड़ तोड़ सड़कों की है प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जो भी सड़के बना रही है उनमें मानकों की ध्वजियाँ उड़ाई जा रही है कही ग्रामीणों के पुराने रास्तों को बर्बाद किया जा रहा है कही बिना डंपिंग जोन के सड़क का मलबा ग्रामीणों के खेतों में फेंका जा रहा है

टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र ब्लॉक कीर्तिनगर पट्टी डगर गोदी रेतासी मोटर मार्ग में ग्रामीण चार दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं और अब तक प्रशासन ने उनकी सुध नही ली है ग्रामीण काश्तकारों का का कहना है कि उनके खेतो का कोई मुआवजा नही मिला उनके डेली यूज के रास्तों को सड़क निर्माण में काट दिया गया है और ठेकेदारों द्वारा उनको पुनः नही बनाया जा रहा है

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य डागर पट्टी लोकेंद्र सिंह नेगी ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये इस सड़क निर्माण पहले लोक निर्माण विभाग के पास थी जिसमे 18 ठेकेदारों को काम दिया गया था पर स्थानीय भाजपा विधायक ने लोक निर्माण विभाग से इस सड़क को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में डाल दिया और अपने पंचायत अध्यक्ष के पति को काम दे दिया गया लोकेंद्र नेगी ने कहा है कि सभी काश्तकारों का भुगतान किया जाय जब तक भुगतान नहीं किया जाता तब तक हम बेमियादी हड़ताल पर रहेंगे

कीर्ति नगर उप जिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा – ये मामला संज्ञान में लाया गया तो फिर भी जिसका जो भी नुकसान हुआ है उसकी डिटेल हमारे द्वारा मांगी गई है उसको जिला अधिकारी को दे दिया जाएगा ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!