देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ने आज सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। गुरुवार को प्रदेश में अब तक के सबसे ज्यादा 728 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, नौ संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 17277 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 175 मामले हरिद्वार, 150 मामले देहरादून और 122 मामले नैनीताल में सामने आए हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 44, बागेश्वर में 14, चमोली में एक, चंपावत में तीन, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ में 38, रुद्रप्रयाग में सात, टिहरी में 49, ऊधमसिंह नगर में 77 और उत्तरकशी में 45 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
प्रदेश में अब तक 228 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 251 मरीज ठीक होने के बाद घर भेजे गए हैं। इन्हें मिला कर प्रदेश में 11775 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की डबलिंग दर 23.52 दिन है और रिकवरी रेट 68.15 फीसदी पहुंच गया है।
————————————————–
कोरोना संक्रमित पाए जाने पर सोमनाथ नगर डांडा लखौंड कन्टेंनमेंट जोन घोषित
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित सोमनाथ नगर डाण्डा लखौण्ड, निकट आई0टी0 पार्क में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। सोमनाथ नगर डाण्डा लखौण्ड, निकट आई0टी0 पार्क का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में रास्ता, पश्चिम दिशा में कुलदीप सिंह का मकान, उत्तर दिशा में सितारा का मकान तथा दक्षिण दिशा में राकेश सिंह का मकान अवस्थित है को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भगवानपुर परगना पछवादून एवं नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित कोचिपुरा ब्राहा्रम्णवाला पटेल नगर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने पर उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त कन्टेंनमेंट जोनों में 14 दिवसों के अन्तर्गत एक्टिव सर्विलांस किया गया तथा किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नही पाये जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट क्षेत्र से मुक्त किया गया है।