कोरोना महामारी मे लूटने वाले अस्पताल पर मुकदमा

Share Now

काशीपुर

निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली करने पर हुआ मुकदमा दर्ज।

निजी अस्पताल के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।

कोरोना काल में लूट मचाने वाले अस्पताल पर कार्यवाही।

देर से ही सही कोरोना महामारी मे रोते बिलखते अपने परिजनो की मौत के बाद आपदा मे अवसर की तलास कर रहे निजी अस्पतालो पर आखिर जांच के बाद मुकदमा दर्ज हो गया है | सीओ सिटि अक्षय प्रसाद ने बताया कि प्रशासन की जांच रिपोर्ट मे सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक धन राशी वसूल करने की पुष्टि के बाद एफ़आईआर दर्ज कर ली गयी है |

करोना काल में सरकार द्वारा कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अधिकृत किये गये निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों से निर्धारित धनराशि से अधिक वसूली  के मामले में काशीपुर पुलिस ने आयुष्मान हॉस्पिटल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |  पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया है।

गौरतलब है कि बीते माह कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सरकार द्वारा क्षेत्र के कुछ निजी अस्पतालों को कोविड मरीजों के इलाज के लिए अधिकृत किया गया था, जिसके लिए सरकार मूल्य निर्धारित कर इलाज के निर्देश भी दिये थे, लेकिन निजी अस्पतालों ने सरकारी मूल्यों से अधिक की वसूली कर मरीजों से मनमाने ढंग से पैसा वसूली की थी, जिसको लेकर मरीजों के परिजनों ने पुलिस से इसकी शिकायत दर्ज की थी, शिकायत के बाद पुलिस और प्रशासन ने इस मामले की जांच की, जिसमें आयुष्मान हॉस्पिटल द्वारा अधिक शुल्क लेने की पुष्टि होने पर काशीपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, वहीं अब मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जल्द ही कार्यवाही करने की बात कह रही है।

अक्षय प्रहलाद कोंडे… सीओ सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!