क्रिसमस और नए साल का जश्न- लैंस डाउन पौड़ी में एडवांस बुकिंग

Share Now

नए साल और क्रिश्मस का जश्न हिल स्टेशनों में मनाने के लिए पर्यटक अभी से हिल स्टेशनों का रुख करने लगे हैं पहाड़ की सर्द हवाए और मनमोहक दृश्य भी पर्यटको का दीदार कर रहे हैं

भगवान सिंह पौड़ी

-नए साल और क्रिश्मस से पहले ही उत्तराखंड के हिल स्टेशन पर्यटको को पहाड़ की और खींच लाये हैं इन दिनों भारी तादाद में पर्यटक जनपद पौड़ी के हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं। बर्फबारी के बाद हिमालय का मनमोहक दर्शय भी पर्यटको का मन अब

अधिक मोहित कर रहा है तो वहीँ पहाड़ में विंटर मनाने आये पर्यटको को पहाड़ की वदिया कुछ इस कदर पसन्द आ रही हैं की पर्यटक इन वादियो और यादगार पलो की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं परिवार और मित्रो के साथ विंटर वैकेशन मनाने आये कई पर्यटक पहाड़ के मनमोहक दृश्यो के बीच सेल्फ़ी ले रहे हैं पर्यटको को पहाड़ इस कदर पसन्द आ रहे हैं की वे थर्टी फर्स्ट और न्यू इयर के साथ ही क्रिश्मस का जश्न पहाड़ की वादियो के बीच मनाना का पूरा प्लान बना चुके हैं यही वजह है की अभी से पर्यटक पौड़ी जनपद के खूबसूरत हिल और पर्यटन स्थल लन्सडौन पहुँचने लगे हैं ।

दिल्ली मेरठ हरियाणा समेत कई स्थानों से पर्यटक लैंसडौन पहुँच रहे हैं और इस विंटर फेस्ट में न्यू इयर क्रिसमस की पूरी प्लानिंग इन्ही वादियो के बीच मनाने मन पूरी तरह से बना चुके हैं पर्यटक थर्टी फर्स्ट न्यू इयर और क्रिश्मस के साथ ही दोबारा से स्नोफाल का भी बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं लैंसडौन में जीएनवीएम का रिजॉर्ट टिप एंड टॉप में अभी 90 फीसदी से बुकिंग फूल हो चुकी है ।

लैंसडौन में पर्यटक भुला ताल में बोटिंग का भी जमकर आनंद ले रहे हैं तो वहीँ ऊंचाई से हिमालय के और भी नजदीकी से दीदार टेलस्कोप की मदद से किया जा रहा है बताते चले की पौड़ी में हुई बर्फबारी के बाद सर्दी और बढ़ गई है लैंसडौन पहुँच रहे पर्यटक भुलाताल में बोटिंग के साथ ही टिप एंड टॉप की तस्वीरे जमकर ले रहे हैं वहीँ एसएसबी कैंट एरिया समेत कई स्थानों का जमकर प्रकृति का लुफ्त उठा रहे हैं वहीँ लैंसडौन से कुछ की किलोमीटर की दूरी तय कर पर्यटक ताड़केश्वर धाम समेत कई नजदीकी मन्दिरो में भी पहुँच सकते हैं।



-न्यू इयर थर्टी फर्स्ट क्रिसमस से सिर्फ पर्यटको के ही नही बल्कि कई होटल व्यवासायो के चेहरे भी खिल उठे हैं जीएनवीएम के रिजॉर्ट में बुकिंग फूल होने से आस पास के होटल व्यवसायो के चहरे पूरी तरह से खिले हैं यही वजह है की पर्यटको का थर्टी फर्स्ट के जश्न की तैयारी में कई होटल कारोबारी जुट गए हैं पर्यटको के थर्टी फर्स्ट और अन्य वीकेन्ड को यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यकर्मो की झलक दिखाने का प्लान भी होटल कारोबारी बना चुके हैं इन होटल्स में भी 70 फीसदी से अधिक की बुकिंग पहले ही ऑनलाइन करवाई जा चुकी है पर्यटको मन मोहन के लिए कल्चरल प्रोग्राम के साथ ही सॉफ्ट म्यूजिक और बोर्न फायर बर्ड वाचिंग जैसे तमाम कार्यकर्मो का प्लान जीएनवीएम और होटल कारोबारी बना चुके हैं वहीँ न्यू इयर और क्रिस्मस को लेकर पर्यटक खासे उत्साहित दिख रहे हैं।


-पर्यटको के विंटर वेकेशन में हिल स्टेशनों में बढ़ी चहल पहल से कुदरत भी पूरी तरह से पर्यटको का मन मोह लेने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही तो वहीँ पर्यटको की इस चहल पहल से स्थानीय कारोबारियों के चहरे भी ख़ुशी से खिल उठे हैं।

error: Content is protected !!