विधानसभा का बजट सत्र आयोजित होने के बाद जहां भाजपा विधायक ग्रीष्म कालीन राजधानी को लेकर आशा लगाए हुए है । वही कॉंग्रेश और उत्तराखंड क्रांति दल स्थायी राजधानी की मांग कर रहा है जबकि कॉंग्रेश भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल उठा रही है ।
गिरीश गैरोला , गैरसैंण/भराड़ीसैंण
मंगलवार को विधानसभा का सत्र प्रारम्भ होने से पहले जब भाजपा विधायकों से राजधानी के मसले पर पूछा गया तो उनका कहना है कि प्रदेश भाजपा सरकार की नीतियों के तहत हर तरफ आगे बढ़ रहा है और भराड़ीसैंण के लिए भी सरकार कुछ न कुछ अच्छा फैसला करेगी।
वही कॉंग्रेश विधानसभा के सत्र को सिर्फ लोली पॉप बता रही है उनका कहना है कि 5 दिन के सत्र में आखिर सरकार राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा कराएगी या बजट पर चर्चा कराएगी या फिर विधायको के प्रश्नों का जबाब देगी । वही दूसरी तरफ यूकेडी ने प्रदर्शन कर भराड़ीसैंण में स्थायी राजधानी की मांग करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी दोनो में अंतर है ।
सत्र के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ साथ बामपंथियों ने भी स्थायी राजधानी को लेकर प्रदर्शन किया । कुछ प्रदर्शन कारियो ने प्रशासन व पुलिस की चाक चौबन्ध ब्यवस्था में सेंध लगाते हुए विधानसभा भवन तक पहुच गये। जहां पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर अन्यत्र ले गयी