बाघ से जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गई महिला, वहाँ सें गुजर रही बिजली की तार की चपेट में आकर घायल हो गयी। सूचना मिलने पर रिखणीखाल थाने के प्रभारी प्रमोद शाह ने खुद ही पेड़ पर चढ़ कर रस्सों की मदद से महिला को नीचे उतार कर 108 सेवा की मदद से अस्पताल भेजा।
घायल महिला की साथी महिला ने बताया कि वे गाँव से महज 300 मीटर दूरी पर घास काटने गयी थी इस दौरान उन्होंने पास में गुलदार जिसे पहाड़ में बाघ कहकर पुकारा जाता है, को किसी जंगली जानवर से उलझे हुए देखा , खुद को बचाने के लिए महिला पेड़ पर काफी ऊपर तक चढ़ गई थी, महिला लक्ष्मी की जान बचाने के लिए रिखणीखाल थाने के थानेदार प्रमोद शाह के प्रयास की खूब तारीफ हो रही है।
भगवान सिंह पौडी
पौडी जिले के रिखणीखाल थाना अंतर्गत घास के लिए दो महिलाएं जंगल में गई थी इस दौरान गुलदार और सूअर के आपसी संघर्ष उन्होंने देखा जिससे दोनों महिलाएं बेहद डर गई और अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गई इस दौरान लक्ष्मी डर के मारे पेड़ पर अधिक ऊंचाई पर चढ़ गई वहां से गुजर रही बिजली की लाइन की चपेट में आने से वह घायल हो गई और नीचे नही उतर सकी तो पेड़ पर ही अटक गई । साथ में गयी महिला किसी तरह से नीचे उतरी और गांव वालों को सूचना दी जिसके बाद थाना रिखणीखाल के एसओ प्रमोद शाह अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 1 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रस्सों के सहारे उन्होंने घायल महिला को पेड़ की चोटी से नीचे उतारा थानाध्यक्ष रिखणीखाल प्रमोद शाह ने बताया कि घायल महिला लक्ष्मी 54 साल की है और बसला मल्ला गांव की रहने वाली है पेड़ से महिला को उतारने के बाद उन्हें 108 की मदद से अस्पताल भेज दिया गया है.।
पहाड़ो में सड़क हादसों के अलावा कई बचाव कार्य देखे किन्तु इस तरह का रेस्क्यू पहली बार देखने को मिला