बेकिंग न्यूज़
बोलेरो uk 15ca 1078 को
ट्रक ने कैम्पर को मारी टक्कर गिरा खाई में एक की मौत एक घायल।
भगवान सिंह पौडी।
सतपुली – रास्ट्रीय राजमार्ग 534 पौडी कोटद्वार पर सतपुली से 4 किलोमीटर दूरी पर वन विभाग गेस्ट हाउस के पास शाम 4 बजकर 30 मिनट पर एक डंपर ने बोलेरो पिकअप को टक्कर मार दी । टक्कर की मार से बोलेरो पिकअप खाई में गिर गयी जिसमे सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गयी और एक घायल हो गया ।
थाना सतपुली एस आई लक्ष्मी सकलानी ने बताया कि मृतक का नाम दीपक निवासी कोटद्वार तथा घायल अंकुश पुत्र लखन सिंह निवासी कोटद्वार के रहने वाले हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बोलेरो सड़क किनारे खड़ा था और विपरीत दिशा कोटद्वार की ओर से आ रहा था और टकर मार दी।।। शोर मचाने पर चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया।