दीवाली से पहले आयी लक्ष्मी – एक करोड एक लाख रूपये की धनराशि राशि एरियर के रूप में भुगतान

Share Now

स्थान, लालकुआं

लालकुआं नैनीताल दुग्ध संघ कि बोर्ड के दो वर्ष का कार्यकाल पूरे होने पर दुग्ध उत्पादको एंव उपभोक्ताओं की एक बैठक आयोजित की  गई जिसमें महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये|  आयोजित बैठक में आगमी त्यौहार दीपावली को ध्यान में रखते हुए जिले भर कि 582 दुग्ध समितियों के लगभग 29 हजार दुग्ध उत्पादको को एक करोड एक लाख रूपये की धनराशि राशि एरियर के रूप में भुगतान करने तथा दुग्ध संघ कर्मियों को एक करोड़ से अधिक धनराशि बोनस के रूप में देने का निर्णय लिया है।\


इसके साथ ही दुग्ध उत्पादको के क्रय मूल्य में बृद्धि  किये जाने के लिए आगामी बोर्ड बैठक में निर्णय लिया है।वहीं दीपावली पर बजार में उपभोक्ताओं को लिए बाल मिठाई, चाकलेट के साथ साथ दुग्ध संघ में एक मिनरल वाटर प्लान्ट लगाने का भी निर्णय लिया गया है ।
यहां नैनीताल दुग्ध संघ सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा ने पत्रकारों से कहा कि दुग्ध संघ सभी दुग्ध उत्पादको एवं उपभोक्ताओ के व्यापक हितो के हमेशा तत्पर है ।
उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत एंव दुग्ध विकास मंत्री धन सिह रावत का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि राज्य सरकार की सहायता से दुग्ध संघ एन.सी.डी.सी. योजना एंव गंगा गाय महिला डेरी योजना के अंतर्गत गरीब विधवा मेहनतकश महिलाओं को दूधारू पशु अनुदान ऋण वितरित कर रहा है तथा बैको के माध्यम से किसानो के क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी.) बनाकर प्रत्येक दुग्ध उत्पादको को लाभान्वित किये जाने का कार्य भी दुग्ध संघ कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि जल्दी लालकुआं नैनीताल दुग्ध संघ में हाईटेक प्लांट का भी निर्माण कार्य शुरू कर लिया जायेगा।

मुकेश बोरा अध्यक्ष दुग्ध संघ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!