6 लाख के पानी के पाइप लेकर हो गए चंपत

Share Now

6 लाख के चोरी के पाइपो के साथ 4 गिरफ्तार
रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर

रुद्रपुर के फुलसूंगा क्षेत्र में पेयजल विभाग के पाइपो की चोरी के मामले में पुलिस टीम ने 4 आरोपियो को 6 लाख के 87 पाइपो ओर कैंटर के साथ गिरफ्तार किया है। चारो आरोपी दिल्ली और यूपी के रहने वाले है।

14 अक्टूबर की रात में उत्तराखंड पेयजल के 6 लाख के पानी के पाइपों पर चोरों द्वारा सेंध मारी कर ली थी। जिसके बाद ठेकेदार द्वारा ट्रांजिट कैम्प पुलिस को चोरी की सूचना दी थी। मामले में पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियो से चोरी के 6 लाख कीमत के 87 पाइप और कैंटर के साथ ही एक कार को भी बरामद कर लिया है। दरसल पेयजल विभाग के ठेकेदार द्वारा ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के फुलसूंगा में पाइप बिछाने का काम किया जा रहा था। 14 अक्टूबर की रात्रि में 87 पाइपो पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। मामले में 26 अक्टूबर को ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने ठेकेदार की तहरीर में मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू कर दी। जिसके बाद जाच के दौरान पुलिस ने मंजर आलम निवासी राजविहार खजूरी दिल्ली, सलमान हालदार निवासी हावड़ा पश्चिम बंगाल, जगदीश पाल निवासी ग्रेटर नोएडा ओर विकास चौहान निवासी बुराड़ी दिल्ली को गंगापुर रोड़ से दूसरी चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। जबकि इनके साथी सोनू ओर बब्लू मौके से भागने में कामयाब रहे।आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने कैंटर ओर 87 पाइप दिल्ली खजूरी से बरामद कर लिए है। जबकि दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

एसपी सिटी देवेन्द्र पिंचा ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि पाइप चोरी के मामले में एसओजी ओर ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है।

देवेंद्र पिंचा — एसपी सिटी, ऊधमसिंहनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!