पेड़ों की छांव तले कविता पाठ”

Share Now

62 वीं साहित्य गोष्ठी “पेड़ों की छांव तले रचना पाठ” सम्पन्न
वैशाली , गाजियाबाद ।

अंकित तिवारी।


आज यहाँ “ पेड़ों की छांव तले रचना पाठ” के अंतर्गत 62 वीं साहित्य गोष्ठी वैशाली गाजियाबाद स्थित हरे भरे मनोरम सेंट्रल पार्क में सम्पन्न हुई ।
नयी कविता के सशक्त हस्ताक्षर और विशिष्ट अतिथि उमेश कुमार व कुमार अमिताभ के साथ संयोजक व वरिष्ठ कवि अवधेश सिंह सहित क्रमशः कवि देवेन्द्र कुमार देवेश , गज़ल कार मृत्युंजय साधक , कवि अमर आनंद , कवि रघुवीर शर्मा , कवि मनोज दिववेदी ,कवि लव कुश पाण्डेय ने काव्य पाठ किया । वहीं कवयत्रियो में क्रमशः गीता गंगोत्री , पूनम कुमारी व रिंकू मिश्रा ने अपनी रचनाओं से प्रबुद्ध श्रोताओं को आनन्दित किया।
उपस्थित प्रबुध श्रोताओं में ए आर पब्लिशिंग से प्रकाशक शिवा नन्द तिवारी सहित सर्व श्री अनिल कुमार , मनीष जोशी , नरेंद्र नाथ मिश्र ,संजीव कौल ,बाल कृष्ण बेगराजका , आर के मिश्र , शत्रुघन प्रसाद रघुवीर प्रसाद आदि प्रबुध श्रोताओं ने रचनाकारों के उत्साह को बढ़ाया । गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ वरुण कुमार तिवारी व संचालन अवधेश सिंह ने किया ।

गोष्ठी में शामिल सभी श्रोताओं और कवियों को नए वर्ष की शुभकामनाओं के साथ आज के लिए कुछ लाइने –

कविताओं की ऊष्मा से जिनको भी है सच्ची प्रीत ,
न जाने वो जेठ तपन को न जाने बर्फीली शीत।
कवि श्रोता एक साथ जुटे लगातार पेड़ों की छांव ,
सुने सुनाएं कविताएं नज़्म ग़ज़ल छंद व गीत ।

error: Content is protected !!