अगले वर्ष के इंतजार में 9 दिन के महा कौथिग का समापन

Share Now


नवें महाकौथिग के सुबह के सत्र मे आज नवें दिन सुबह के सत्र मे दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान के बाद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे महिलाओं, बच्चों, पुरुषों ने उत्साहित होकर भाग लिया। मयूर विहार फेस थ्री के बच्चों द्वारा भी मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।
शाम के सत्र के आयोजनकर्ता बट्टूलाल ज्वैलर्स,श्री अलंकार गुप्ता जी, रहे जिसमे सभी महाकौथिग के कार्यकत्ताओं को मुख्य संयोजक, राजेन्द्र चौहान जी व स्वरकोकिला कल्पना दीदी द्वारा सम्मानित किया गया।

हरीश असवाल नई दिल्ली

इसके उपरांत प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकारों को पत्रकारिता के लिये मंच पर सम्मानित किया गया।
साथ ही आज अनुराधा निराला जी को उत्तराखंड का
बेस्ट सिंगर का सम्मान दिया गया।
आज अंतिम दिन लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों मे प्रह्लाद मेहरा,कल्पना चौहान, रोहित चौहान, मंजू सुंदरियाल, नवीन पाठक, के गाये गीतों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
आज की असँख्य भीड़ ने पिछले नो सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
हर दिन की भांति आज अंतिम दिन भी माँ गंगोत्री की आरती के संग सफलता पूर्वक हर्षोल्लास से कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर।
मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान जी व कल्पना चौहान जी द्वारा उत्तराखंड के युवाओं को अपनी संस्कृति से जुड़ने के लिए विशेष आह्वाहन किया गया।

                  
CapCut for PC tutorial
error: Content is protected !!