मुख्यमंत्री पिता के सपने को विधायक पुत्र ने किया पूर्ण।

Share Now

। विधायक के प्रयास से रुके हुए बस अड्डे का कार्य हुआ शुरू

क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा के प्रयासों से रुके हुए बस अड्डे का कार्य चालू हो गया है विधायक ने मौके पर पहुंचकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और कहा कि मार्च 2020 तक कार्य पूरा हो जाएगा।

. निवर्तमान मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा द्वारा वर्ष 2013 में सितारगंज में रोडवेज डिपो ना होने से जनता की सहूलियत के लिए मीना बाजार मैं रोडवेज डिपो की घोषणा की थी इसके बाद कार्य भी प्रारंभ हो गया था। लेकिन विजय भावना के सीएम पद से हटने के बाद कार्य अधूरा रह गया था जिसके बाद सितारगंज विधानसभा से उनके पुत्र सौरभ बहुगुणा विधायक बने और उनके प्रयास से प्रदेश के मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के सहयोग से लगभग ढाई करोड़ रुपए रुके हुए बस डिपो के लिए स्वीकृत हुए हैं

अनीश रजा सितारगंज

विधायक ने रोडवेज बस डिपो का चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और बताया कि यह डिपो बनाना उनका एक सपना था जो अब जल्द पूरा होगा विधायक ने बताया कि मार्च में कार्य पूरा होने के बाद टनकपुर डिपो को हैंड ओवर कर दिया जाएगा टाइप भी हो चुका है 1 अप्रैल से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

error: Content is protected !!