देहरादून। अपनी ही मोटर साईकिल के अनियंत्रित होने के कारण वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। विकासनगर क्षेत्र में बाइक फिसलने से उसको चला रहे एक युवक को गंभीर चोटे आयी हैं। घायल को आनन-फानन में 108 की मदद से सीएचसी में भर्ती किया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
गिरीश गैरोला
बुधवार सुबह करीब पौने पांच बजे थाना कालसी को सूचना मिली कि एक युवक कोठी रोड चकभूड कालसी के किनारे घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार घायल अवस्था में व्यक्ति मोटरसाइकिल समेत चकभूड कोठी रोड कालसी के किनारे पड़ा मिला। उसकी जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार, घायल का नाम शूरवीर (25) पुत्र भोपाल निवासी किस्तुर देहरादून के रूप में पहचान हुई है। एसओ थाना कालसी मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि बाइक फिसलने के कारण हादसा हुआ है। बाइक मौके पर गिरी मिली।—————————————————————