नए साल के पहले दिन विधायक चैंपियन और देशराज कर्णवाल में मीडिया मिलाप – फिर चूँ बोल गए बड़े बोल वाले चैंपियन

Share Now

देहरादून।

पहलवानी अखाड़े में चलती है और वो भी एक उम्र तक राजनीति में सिर्फ वक्त चलता है वो भी दिमाग से, कांग्रेश से बीजेपी में शामिल होने के बाद कई बार बड़े बोल बोलने के बाद चूँ कर शांत हो गए चैंपियन को अब समझ आ ही गया होगा कि पार्टी विद डिफरेंस तो है। तभी तो

विधायक दंपति को 2020 से पहले जेल भेजने के बयान के बाद अब खुद की घर वापसी के लिए उसे गले लगाना पड़ा जो कभी आपके दिल मे उतरा ही नही था, उफ्फ ये राजनीति भी किस किस से क्या क्या बुलवाती है, ये तो सुना था पर राजा राजवाड़े भी चूँ करने लगे तो समझ आया लोकतंत्र किसने स्थापित किया, जबरा मारे और रोवन न दे….😊😊😊

बदजुबानी के चलते भाजपा से निष्कासित खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव चैपियन और पार्टी के ही दूसरे विधायक देशराज कर्णवाल के बीच पैच अप हो गया। आज देहरादून में दोनों ने संयुक्त पत्रकार वार्ता की। जिसमें दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर सारे गिले शिकवे दूर किए। इस दौरान दोनों ने कहा कि वह एक-दूसरे पर दर्ज कराए सभी मुकदमे वापस लेंगे। इसके बाद अब राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा गरम है कि भाजपा से निष्कासित कुंवर प्रणव चैंपियन की पार्टी में वापसी हो सकती है। ।

गिरीश गैरोला

सूत्रों से खबर है कि अपनी वापसी के लिए पिछले दो दिन से प्रणव चैंपियन मुख्यमंत्री आवास के चक्कर काट रहे हैं। पार्टी विधायक देशराज कर्णवाल और उनके बीच का विवाद भी अब खत्म होता दिख रहा है। ऐसी चर्चा है कि दोनों नेताओं के बीच पैच अप कराने में मुख्यमंत्री खेमा खासा जोर लगा रहा था। कर्णवाल को चैंपियन से रिश्ते सुधारने को कहा गया, ताकि उनकी पार्टी वापसी कराने में आसानी हो।

सूत्रों का मानना है कि चैंपियन की घर वापसी में कर्णवाल सबसे बड़ी बाधा थे। वे अड़ गए तो चैंपियन की वापसी में परेशानी खड़ी हो सकती थी। इसलिए सबसे पहला काम दोनों विधायकों में पैच अप कराने का हुआ है और दूसरे चरण में चैंपियन भाजपा में वापसी कर सकते हैं।

error: Content is protected !!