उत्तरकाशी
बडकोट से राजगढ़ी जा रही कार दख्याट गाँव के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में दो लोगो की मौत हो गयी जबकि एक घायल है कार में चार लोग सवार थे।
गिरीश गैरोला
हादसे में मुकेश लाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि उनके भाई में हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते मव दम तोड़ दिया।
मृतक व्यक्ति की पत्नी जिनका नाम सरिता बताया जा रहा है जो जीआईसी राजगढ़ी में व्यायाम शिक्षक थी , गंभीर रूप से घायल हो गयी है ।
इस संबंध में बात करने के लिए प्रयास किया तो पता चला थाना बडकोट का लैंड लाइन नंबर खराब चल रहा है ,