पौडी की बेटी बनी जज -दूसरे प्रयास में आया 19 वी रैंक

Share Now
https://youtu.be/wMI-dmFczoU

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के परीक्षा परिणामो में पौड़ी की बेटी नंदिता काल ने 19 वां स्थान हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है नंदिता इस कामयाबी का श्रेय अपनी मेहनत गुरुजन और अपने परिवार के साथ ही उनका हौसला बनाये रखने वाले मित्रो को देती हैं नंदिता इससे पहले भी एक बार सिविल जज की परीक्षा दे चुकी थी लेकिन उस बार परीक्षा उत्तीर्ण न कर पाने पर नन्दिता ने इस परीक्षा की अच्छे से तैयारी की और अब 19 वी रैंक लाकर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है ।

भगवान सिंह पौडी

नंदिता ने बताया की वे जज बनने पर ईमानदारी से निष्ठावान तरीके से अपने दायित्वों का निर्व्हन करेंगी बताये चले की नंदिता ने हाल ही में हेमवती नन्दन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर से एलएलएम की परीक्षा उत्तीर्ण की है.पौड़ी के सुमाड़ी गांव की रहने वाली नंदिता काला की शुरुआती शिक्षा पौड़ी के प्राइवेट स्कूल से हुई है. जिसके बाद 11वीं और 12वीं की पढ़ाई उन्होंने नैनीताल से पूरी की. नंदिता काला ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीए-एलएलबी किया. जिसके बाद उन्होंने गढ़वाल यूनिवर्सिटी के पौड़ी परिसर से एलएलएम किया नन्दितता का मानना है की असफलता के बाद भी हिम्मत न हारने और मेहनत जारी रखने पर सफलता निश्चित की कदम चूमती है।

error: Content is protected !!