कुछ देर बाद निकलेगा रुड़की नगर निगम का चुनाव परिणाम।

Share Now

रुड़की में नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना को लेकर निर्वाचन की टीम ने एक दिन पहले ही तैयारियां पूरी कर ली थी। चार राउंड में 40 टेबलों पर मतगणना की शुरू हुई। आज सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई और संभावना जताई जा रही है कि देर शाम तक सभी वार्डों के परिणाम आ जाएंगे। वही मेयर के परिणाम के लिए देर रात या सोमवार सुबह तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

परवेज आलम रुड़की।

बता दें कि रुड़की के बीएसम इंटर कॉलेज में नगर निगम चुनाव के चालीस वार्डों व मेयर पद की मतगणना शुरू हो गयी है। चालीस वार्डो में 212 पार्षद प्रत्याशी एवं मेयर पद के लिए 10 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में कैद है। निर्वाचन विभाग ने शनिवार को मतगणना सम्बन्धी तैयारियां पूरी की। टेबलों को मतगणना कक्ष में लगाया गया साथ ही मजबूत बेरिकेटिंग भी लगाई गई। मतगणना में कुल 40 टेबल लगाई गयी हैं और हर टेबल पर 1 मतगणना पर्यवेक्षक तथा 03 मतगणना सहायक को तैनात किया गया है। मतगणना के अंतिम परिणाम तक अनवरत रूप से कुल 04 चरणों मेें पूर्णं की जाएगी।
वहीं मतगणना केंद्र के भीतर केवल प्रत्याशी और उनके द्वारा बनवाये गए एजेंट ही पास के जरिये जा सकते हैं। मोबाईल केंद्र के अंदर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।साथ ही मतगणना केंद्र के अंदर या बाहर हंगामा करने वाले और असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। सुरक्षा के लिए तीन पीएससी कम्पनियां, आसपास के थाना कोतवालियों से फोर्स को भी तैनात किया गया है। किसी प्रकार का विजयी जुलूस निकालने की अनुमति किसी प्रत्याशी को नही दी गयी है।

error: Content is protected !!