सोश्ल मीडिया पर आरएसएस के लिए कथित टिप्पणी करने पर कोंग्रेसी नेता के खिलाफ आईटी अक्त मे मामला दर्ह हुआ तो कोंग्रेसी सड़क पर उतर आए |
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने दलित नेता दीपक जाटव के विरूद्ध बिना जाँच के झूठे आरोप में मुक़दमा दर्ज करने के विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया ।
जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज भाजपा के शासनकाल में जब जनप्रतिनिधियों से अभिव्यक्ति की आज़ादी को छीनने का काम किया जा रहा है तो आम आदमी का क्या हाल होगा? सरकार के विरूद्ध अपनी आवाज उठाना सच बोलना या सच लिखने पर मुक़दमा दर्ज करवाने का काम किया जा रहा है जो कि बेहद ही निंदनीय है| उन्होने कहा कि वे सरकार की इस दमनकारी नीतियों का विरोध करते हैं और इनके दर्ज किये गये मुक़दमो से डरने वाले नहीं है |