धौलीगंगा घाटी में नए पावर प्रोजेक्ट के लिए तैयार THDC, सरकार से किया आग्रह|
ऋषिकेश
अमित कण्डियाल|
भले ही प्रदेश मे बड़े डैम के प्रोजेक्ट पर्यावरण अडचनों की भेंट चढ़ गए हो इसके बाद भी टीएचडीसी ने हार नहीं मानी है | राज्य में विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए नए पावर प्रोजेक्ट निर्माण की योजना है। जिसके लिए टीएचडीसी को कुछ नए प्रोजेक्ट मिलने की उम्मीद है
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा धौलीगंगा घाटी को विकसित करने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी धौलीगंगा पर बोकाएंग बेलिंग हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट निर्माण के शुरूआती कामकाज में जुटी है।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विजय गोयल ने खास बातचीत में कंपनी की भावी योजनाओं का जिक्र किया है। बताया कि राज्य में विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए नए पावर प्रोजेक्ट निर्माण की योजना है। जिसमें पिथौरागढ़ स्थित धौलीगंगा में 330 मेगावाट के बोकाएंग बेलिंग हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए भू-गर्भीय और पहाड़ी संरचना की जांच कर रही है।
विजय गोयल ( सीएमडी , THDC इंडिया लिमिटेड )