एक्शन में रुद्रपुर के मेयर।
रुद्रपुर। रुद्रपुर में भले ही कांग्रेसी पार्षद रुद्रपुर नगर निगम के भाजपा मेयर रामपाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मेयर रामपाल एक्शन में दिखाई दे रहे हैं।
राजीव चावला
रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर।
मामला रुद्रपुर के शिवनगर वार्ड न 7 का है जहां पर ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री लगाकर नालियों का निर्माण कराया जा रहा था तभी किसी की शिकायत पर रुद्रपुर के मेयर और मुख्य नगर अधिकारी दोनों दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और वहां निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच की जिसमें घटिया ईंटों से नालियों का निर्माण कराए जाने पर नगर निगम रूद्रपुर के मेयर खासा नाराज हो गए, और उन्होंने मौके पर ही नाराजगी जताते हुए ठेकेदार पर कार्रवाई करने के लिए मुख्य नगर अधिकारी को निर्देश दिए, साथ ही नालियों को दोबारा तोड़वा कर बनाने के भी निर्देश दिए।