चिन्यालीसौड़ : आज छ गांव धारकोट, जोखणी, जेष्ट्वाड़ी, चिलोट, इंद्रा टिपरी, कठकेथ के आराध्य देव कंण्डकेस्वर का विधि विधान से यमुनोत्री विधायक केदार सिहं रावत व धनोल्टी क्षेत्र के विधायक प्रीतम सिहं पंवार ने शिल्यान्साश किया, इस बीच दोनो विधायकों का मन्दिर समिति ने सौल बैज व स्मृति चिन्हं देकर समानित किया, इस बीच कंण्डकेस्वर धाम मे भगवान नागराज, देवी भगवती, दुलेस्वर की देव डोली पहुंची हुई थी, ग्रामीणों ने देवडोलियों को अपने कंधो मे नचाकर व तांदी नृत्य भी किया गया| मेले मे लोकगायक महेन्द्र सिहं चौहान व लोक गायक दिदा राम सिहं राणा ऐन्डपार्टी भी पहुंची हुई थी|
स्थानीय लोगो के निमंत्रण और देव डोली के महत्व को देखते हुए यमुनोत्री विधानसभा में एक दूसरे के प्रबल विरोधी और विधान सभा मे जोर आजमाइस कर चुके दो राजनीति के धुरंदर भले ही एक हुए हो किन्तु 2022 के विधानसभा चुनाव के यदि प्रीतम की यमनोत्री में वापसी हुई तो एक बार फिर से पुराने दिनों की याद ताजा हो जाएगी।
राजेन्द्र सिंह रांगड़
महेन्द्र चौहान ने माता रानी कल्याणकारी, सरमेरी राधा ले रुकमणी, हिट बल्द सरासर गानो से दर्शकों को झुमााया, वहीं दिदा राम सिहं राणा ने अपने चुटकुलों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, वहीं लोक गाइका प्रियंका पंवार ने भी भगवती जागर के साथ मन लगीगै मेरू पिंगली साड़ी माँ , गुगूति गुराण लैगि आदि गीतों से खूब मनोरंजन किया |
पौराणिक मान्यता है कि कंडकेस्वर देवता कस्मीर से यहां पर कंडी पर पहुंचे थे |
धनोल्टी विधायक प्रीतम सिहं पंवार ने कहा कि जो समिति कहेगी वह मै अपनी ओर से पूर्ण सहयोग करते आए करेंगे, वहीं यमुनोत्री विधायक केदार सिहं रावत का वक्तव्य खबर लिखे जाने नहीं हो पाया था|
इस मौके पर कंण्डकेस्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष अरविन्द नेगी, समिति के सलाहकार गणेश जोशी, जेष्ट्वाड़ी के प्रधान रतन सिहं रावत, बिष्ट पट्टी के जिला पंचायत सदस्य हर्ष अग्निहोत्री, बंशील के जिला पंचायत सदस्य चमन नौटियाल, प्रधान धारकोट रोशनी गुशाईं, चिलोट के प्रधान रघुबीर सिहं कैन्तुरा, जोखणी के प्रधान लक्ष्मण सिहं राणा, इंद्रपाल राणा, राजेन्द्र पंवार, महाबीर पडियार, गोबिंद महंत, सुरेष रमोला आदि गशगी बिष्ट व हातड़ पट्टी के कई गंवों के लिए ग्रामीण मौजूद थे|