कर्ज के पैसे में दो राजधानी का बोझ -ukd

Share Now

गैरसैण को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने को लेकर प्रदेश सरकार जहां अपनी पीठ थपथपा रही है तो वहीं उत्तराखण्ड निर्माण की लडाई लड चुके उत्तराखण्ड के क्षेत्रीय दल उत्तराखण्ड क्रांति दल ने सरकार के इस फैसले का पूरजोर विरोध कर अपनी नाराजगी जाहिर की।

भगवान सिंह

Ukd ने पौडी मुख्यालय में सीएम का पुतला दहन कर सरकार के विरूध जमकर नारेबाजी की। उत्तराखण्ड क्रांति दल की माने तो लंबे समय से ukd गैरसैण को स्थायी राजधानी बनाने की लडाई लडता आया है, और बीजेपी सहित कांग्रेस ने भी अपने घोषणा पत्र में गैर सैण को ही स्थायी राजधानी बनाने कज बात कही है , लेकिन गैरसैण को स्थायी राजधानी के बनाने के बजाय सरकार ने गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का फैसला लेकर इसे सिर्फ पिकनीक स्पाट तक ही सीमित कर दिया है।

उत्तराखंड क्रांति दल का कहना है कि पहले से ही कर्जे में ढूबे प्रदेश को अब दो दो राजधानी में बांटा जा रहा है जिससे प्रदेश की आर्थिकी में भी फरक पडेगा। दल का कहना है कि सरकार के इस फैसले से पहाडवासीयों को भी आघात लगा है , जिसका परिणाम 20222 के विधानसभा चुनाव में जनता देगी।


error: Content is protected !!