खाकी का खौफ खत्म हो चुका है। सुहेल गार्डन में एक ही परिवार की पांच सदस्यों की हत्या के बाद घर पर ताला लगाकर हत्यारोपित आराम से निकल गए, जबकि अफसर दावा करते हैं कि जनपद में कानून का राज है। सुहेल गार्डन के लोग भी पुलिस की निष्क्रयता पर सवाल खड़ा कर रहे थे। हालत यह हो गई थी कि परिवार को भी क्राइम सीन दिखाने से पुलिस हाथ खींच रही थी।
तर्क दिया जा रहा था कि फोरेंसिक टीम काम कर रही है, लेकिन हकीकत यह थी कि हत्यारोपितों की क्रूरता को छिपाया जा रहा था। डीआइजी कलानिधि नैथानी का कहना है कि क्राइम सीन देखकर लग रहा है कि हत्याकांड को अंजाम देने में चार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। हत्या करने के बाद शवों को बोरे में भी भरा गया है। यानी कि हत्यारोपित एक से दो घंटे तक घर के अंदर मौजूद रहे।
गठरी में बांध रखा था शव
उन्होंने बताया कि क्राइम सीन को देखकर लगता है कि रात के समय कार में शव को रखकर हत्यारोपित ले जा सकते थे। क्योंकि मोइन के शव को गठरी में बांध रखा था। पूरे घटनाक्रम से लग रहा है कि हत्यारोपितों को कानून का कोई डर नहीं था। दिनदहाड़े पांच हत्या करने के बाद भी सुहेल गार्डन से आराम से निकल गए, जबकि इस कालोनी में हर समय भीड़ रहती है। सवाल है कि पुलिस सिर्फ अवैध धंधा करने वालों को इस कालोनी में जरूर ढूंढ लेती है। अपराधिक घटनाएं करने वालों को पकड़ नहीं पाती।