कोरोनावायरस की बढ़ी रफ्तार – प्रताप नगर से लिए 39 सैंपल,

Share Now

प्रतापनगर
देशभर से वापस लौट रहे प्रवासियों के साथ बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए अब प्रशासन ने सैंपल बढ़ाने सैंपल की गति बढ़ा दी है, इसी कड़ी में टिहरी जिले के प्रताप नगर में भी 39 कोरोनावायरस सैंपल लिए गए।

प्रतापनगर के केंद्र बिंदु लम्बगांव स्वर्गीय फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय आजकल तहसील स्तर का क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है जिसमें वर्तमान में 29 लोग क्वॉरेंटाइन किए गए हैं और 7 लोगों को लम्बगांव एक होटल में क्वारेंटाइन किया गया है ।

केशव रावत प्रतापनगर

स्थ्य प्रभारी डॉ रानी के अनुसार अभी तक 39 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिसमें से 7 लोग लंबगांव एक होटल में है एक व्यक्ति ग्राम पंचायत नाग में एक व्यक्ति ग्राम पंचायत भेंगा एक व्यक्ति ग्राम पंचायत गुलानी से सैंपल कलेक्ट किया गया और 7 लोग जो होटल में क्वारेंटिंन है उनके सैंपल लिए गए है और आज 30 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जो कल भेजे जाएंगे अब तक कुल 39 लोगों के करोना सैंपल ले गए जिसमें से दो नेगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है 7 लोगों की रिपोर्ट कल आ जाएगी और बाकी के 30 लोगों की रिपोर्ट कुछ दिनों में आ जाएगी ।
डॉक्टर रानी का कहना है कि किसी के भी अंदर करोना जैसे सिम्टम्स नहीं है केवल उनकी ट्रैवल हिस्ट्री और महाराष्ट्र से आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं
एतिहातन इन सब के सैंपल लिए जा रहे हैं और क्षेत्र में अभी तक इस तरह का कोई भी मामला सामने नहीं आया है किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है बस सभी लोगों को जागरूक और सजग रहने की आवश्यकता है हम लोग कोरोना को क्षेत्र में घुसने नहीं देंगे हम और हमारी सभी टीमें इस कार्य में दिन और रात लगी हुई है कि कोरोना जैसी बीमारी हमारे क्षेत्र में ना घुस पाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!