कोरोना नहीं सेब उत्पादन बढ़ाएगी मधुमक्खियां, अच्छी बर्फबारी के बाद मधुमक्खियों से किए गए परागण से अच्छे सेब की उम्मीद

Share Now

कोरोनावायरस के खिलाफ देशभर में चल रहे अभियान के बाद किए गए लॉक डाउन में सबसे ज्यादा नुकसान किसानों काश्तकारों और बागवानी मालिकों को हुआ है । देर से ही सही उत्तराखंड सरकार के कृषि मंत्रालय ने लौक डाउन की अवधि में किसानों को छूट दी है । उत्तरकाशी जिले के पर्वतीय इलाकों में पैदा होने वाले सेब पूरे देश में अपनी खास पहचान लिये होते हैं। इस समय सेब में फ्लावरिंग का सीजन चल रहा है ।

रवि रावत उत्तरकाशी

https://youtu.be/Xu6P-9ElZlA


पिछले वर्ष मधुमक्खियों को सेब के बगीचों में परागण के उद्देश्य से छोड़ा गया था जिसके बाद सेब का अच्छा उत्पादन काश्तकारों को मिला। इस वर्ष की भारी बर्फबारी के बाद सेब का अच्छा उत्पादन होने की उम्मीद है किंतु कोरोनावायरस के खौफ से मधुमक्खियों को बगीचे तक नहीं पहुंचाया जा सका।
उत्तरकाशी के किसान हॉर्टिकल्चर विभाग से मधुमक्खियों को सेब बगीचों में पहुंचाने की मांग कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों के साथ उत्तरकाशी के मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह से हमारी बात हुई दिखे उन्होंने क्या कहा पूरी खबर के लिए वीडियो लिंक खोलें

error: Content is protected !!