–
विश्व भर के वैज्ञानिक कोविड-19 का कोई भी तोड़ निकालने में लगे हैं भारत समेत अन्य देशों के डॉक्टर व वैज्ञानिक कोरोनावायरस की वैक्सीन तैयार करने में जुटे हैं ऐसे समय में अमरनाथ जोशी ने कोरोनावायरस की दवाई परीक्षण के लिए अपना देहदान करने की इच्छा जताई है,
जितेंद्र पेटवाल
– एकल विद्यालय के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरनाथ जोशी का कहना है कि पूरी दुनिया (कोविड-19 )जैसी महामारी से जूझ रही है और इसके बचाव के लिए चल रही रिसर्च के दौरान वह अपना देहदान करना चाहते हैं
उन्होंने बताया कोरोना वायरस के खिलाफ जंग और देश सेवा में उनकी देह का उपयोग किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपनी देहदान करने की इच्छा भी बता दी है जोशी ने कहा कि लाइलाज बीमारी मैं शोध के दौरान अगर उनकी देह का उपयोग होता है तो वह अपने आप को बड़ा भाग्यशाली समझेंगे ।बताते चलें कि भारत में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से 29 लोगों की मौत हो चुकी है स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 27 राज्य और केंद्र शाशित प्रदेशों में कोरोनावायरस के संक्रमण के 1071 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए जा रहे शोध लगातार जारी हैं ,स्वास्थ्य विभाग भी इस प्रयास में लगा है कि जल्द ही इस महामारी बीमारी के लिए कोई वैक्सीन बनाई जा सके।
–अमरनाथ जोशी