नैनीताल। नैनीताल नगर के सूखाताल स्थित क्वारंटीन सेंटर में बीते कुछ दिनों से क्वारंटीन एक युवती ने सोमवार को आत्महत्या की कोशिश की। युवती ने गिलास तोड़कर नुकीले कांच से कलाई काट ली। इससे केंद्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद युवती की हालत में सुधार है।
पुलिस के अनुसार, शनिवार को सूखाताल स्थित बंगाली कॉलोनी में एक परिवार के चार लोगों को सूखाताल टीआरसी में क्वारंटीन किया था। परिवार की 23 वर्षीय युवती सोमवार को फोन पर अपने प्रेमी से बात कर रही थी। तभी किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद युवती आपा खो बैठी और पास में रखे कांच के गिलास को तोड़कर नुकीले कांच से अपनी कलाई काट ली। वहां मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों ने अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी। तुरंत मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने घायल युवती का अस्पताल में इलाज कराया। बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि युवती ने कांच से कलाई काटने की कोशिश की है। हाथ में हल्की खरोंच आई हैं। युवती की काउंसिलिंग और प्राथमिक इलाज कर उसे दोबारा क्वारंटीन सेंटर भेज दिया है। वहीं एएसआई सत्येंद्र गंगोला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अब तक मामले में किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है। टीआरसी सूखाताल में 25 लोग क्वारंटीन हैं, इनमें 14 पुरुष और 11 महिलाएं हैं। टीआरसी तल्लीताल स्थित क्वारंटीन सेंटर में एक पुरुष क्वारंटीन है।