खनन के लिए कृषि भूमि की कुर्बानी -एक वर्ष पुराना फ़ोटो से हुआ खुलासा

Share Now

रिवर ट्रेनिंग को निरस्त कराने की मांग

कृषि भूमि को बताया खतरा।

बेरोजगारी की दौर में खनन माफियाओं पर ऐसी मेहरबानी दिखाई जा रही है कि कृषि भूमि को भी दांव पर लगाने कज तैयारी हो गयी है, निर्धारित आरबीएम पूरा करने के लिए चोरी का रास्ता खोलने से नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

गिरीश चंदोला चमोली

थराली। कुलसारी और आसपास के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से एक पत्र जिलाधिकारी को प्रेषित किया है, जिसमें उक्त स्थान पर रिवर ट्रेनिंग से ग्रामीणों की कृषि योग्य भूमि को नुकसान पहुंचने की आशंका व्यक्त की गई है। मंगलवार को ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने थराली के उपजिलाधिकारी किशन सिंह नेगी से भेंट कर वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए उन्हें पूर्व 1 साल पहले का एक चित्र एवं वर्तमान का एक चित्र भी उन्हें दिया है। जिसमें कहा गया है कि 1 साल पूर्व उक्त स्थान पर नदी के बीचों-बीच बड़ी मात्रा मे मलवा एवं आरबीएम था । 6 माह पूर्व ही जिला प्रशासन ने उक्त स्थान पर रिवर ट्रेनिंग के माध्यम से आरबीएम मलवा साफ करवा दिया था। जोकि आज के छायाचित्र उस स्थान पर जाकर देखा जा सकता है । अब उस स्थान पर आरबीएम मलवा नहीं है।अब जिला प्रशासन ने इस स्थान पर रिवर ट्रेनिंग प्रस्तावित किया है जिसकी नीलामी भी हो चुकी है । ग्रामीणों का कहना है कि उक्त नीलामी को निरस्त किया जाए । क्योंकि यदि उक्त स्थान पर पुनः मलवा निकाला जाता है तो ग्रामीणों की कृषि योग्य भूमि एवं आवासीय क्षेत्र को भी नदी के बहाव से नुकसान पहुंचने की पूरी संभावना है। पट्टा निरस्त न करने की स्थिति और सरकारी राजस्व को देखते हुए ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी थराली से मांग की है कि आवंटित पट्टे में निर्धारित rbm की मात्रा का निर्धारण कर पट्टे का सीमांकन किया जाए ,ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि उक्त जगह पर rbm की जितनी मात्रा दर्शायी गयी है उतनी मात्रा में rbm उस स्थान पर नही है इसलिए खनन सामग्री चोरी का भय लगातार बना हुआ है जिससे काश्तकारों की कृषि भूमि को भी नुकसान पहुंच सकता है ऐसे में चिन्हित भूमि का सीमांकन आवश्यक है ,हालांकि उपजिलाधिकारी थराली ने ग्रामीणों को आवश्वश्त किया कि rbm निकासी से पहले रीवर ट्रेनिंग के सभी पट्टो का सीमांकन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालो में ग्राम प्रधान मनीष सती,हरेंद्र बिष्ट,व्यापार संघ अध्यक्ष महिला सिंह भंडारी,दीपक सिंह,हुक्म सिंह,दलवीर सिंह,भुवन सिंह,आदि लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!