खूनी कैंटर ने रौंदा , दो की मौत एक गंभीर घायल। उत्तराखंड के थे मृतक।

Share Now

दिल्ली-गुड़गाँव सड़क पर 3 उत्तराखंडी युवको को रौंदा दो की मौके पर मौत एक गंभीर।

राजधानी दिल्ली में रोजगार की तलाश में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से निकले तीन युवाओं की देर रात्रि हत्या का मामला अब सड़क हादसे में तब्दील हो गया है मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों के साथ उत्तराखंड से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पाया कि देर रात कैंटर ने युवकों को रौंद डाला और तेजी से भाग निकला फुटेज में पाया गया की घटना के कुछ देर बाद एक ट्रॉला घटनास्थल पर रुका साथी टोल टैक्स के कर्मचारी ने भी एक्सीडेंट करने वाले कैंटर का पीछा करने की कोशिश की किंतु वह भी नंबर नोट नहीं कर पाया अस्पताल में इलाज करवा रहे घायल युवक के बयान के आधार पर पुलिस इस मुकाम तक पहुंची है कि यह मामला हत्या का नहीं बल्कि रैश ड्राइविंग के बाद सड़क हादसे का है एसीपी ब्रह्म सिंह और डीसीपी सुमेर सिंह यादव ने परिजनों को भरोसा दिलाया जल्द ही आरोपी कैंटर चालक पुलिस की हिरासत में होगा

हरीश असवाल नई दिल्ली।
गुड़गाँव में बीते 2 दिन पूर्वां रविवार रात 3: 18 मिनट (am) दिनांक 15/07/19 को शंकरचौक टोल रोड के पास सड़क दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें 2 युवक की मोके पर मौत हो गयी थी और 1 युवक गम्भीर रूप से घायल है मृतक -वीर सिंह(19) पुत्र भगत सिह निवासी कठयुड़ पट्टी ढाईजली पौड़ीगढ़वाल और मृतक -रमेश सिंह (21) पुत्र गमाल सिंह निवासी कूठखाल पोस्ट गड़ौली पट्टी ढाईजली पौड़ीगढ़वाल -घायल नरेंद्र सिंह नेगी (22) पुत्र शालकी सिंह नेगी पट्टी ढाईजली पौड़ीगढ़वाल का लेडी हार्डिंग मेडिकल अस्पताल दिल्ली में घायल अवस्था में उपचार चल रहा है जिसके बयान से तीनो दोस्त रात को होटल से ड्यूटी कर के नाथुपूरा अपने कमरे पर चले गये थे मृतक रमेश ने दोस्त घायल नरेंद्र को घूमने के लिये फ़ोन भी किया था और रात को 2 बजे कमरे से घूमने के बहाने शंकरचौक टोल टैक्स रोड पर पहुँच गये जहाँ कुछ ही क्षण में मौत उनका इंतज़ार कर रही थी।

रमेश और नरेंद्र की फ़ोन पर संदेश के माध्यम से घूमने जाने की बात थी । घायल नरेंद्र के पास अस्पताल पहुँचे समाज सेवी उदय ममगाई राठी , अनिल पंत , हरीश असवाल ने जब नरेंद्र से हादसा की जानकारी लिया तो कैंटर , कार का ऐक्सिडेंट बताया था जो की ऐक्सिडेंट के बाद नरेंद्र बेहोस हो गया था, जांच अधिकारी एएसआई संजीव कुमार उधोग विहार थाना के साथ एसीपी ब्रह्म सिंह और डीसीपी सुमेर सिंह यादव ने भी मौका किया।

पुलिस के मुताबिक़ सीसी कैमरा फ़ुटेज और टोल टैक्स कर्मचारी के फ़ुटेज और बयान से ऐक्सिडेंट की पुष्टि की गयी है जो की मृतक के परिजन व उत्तराखंड के समाज सेवी एवं संस्थाएँ और वरिष्ठ समाजसेवी अनिल पंत, उदय ममगाई राठी , अनु पंत , नंदन सिंह रावत , जगत बिष्ट , पुष्कर बिष्ट, गम्भीर कैंतूरा और एच॰आर॰ पुलिस डीसीपी , ए सी पी , थाना प्रभारी द्वारा जाँच की गयी जिसमें सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है और चश्मदीद टोल टैक्स कर्मचारी ने कैंटर के पीछे भागने की कोशिस की लेकिन ख़ूनी कैंटर चालक फ़रार हो गया था और इसकी वाहन संख्या भी नोट नहीं हो पायी फ़िलहाल वाहन की जाँच पुलिस द्वारा की जा रही है जो की जल्दी से वाहन क़ब्ज़ा में आ सकती है हरियाणा पुलिस से घटना की जानकारी हेतु उत्तराखंड मुख्यालय और हरियाणा मुख्यालय की तरफ़ से 24 घंटे अंदर जाँच की जानकारी माँगी गयी फ़िलहाल मृतक के परिजन मौके पर पहुँच गए है।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 338, 304a में मामला पंजीकृत कर लिया है।

error: Content is protected !!