मौसम के पूर्वानुमान और एलर्ट के बीच भारी बारिश के बीच राजनैतिक दलो के लोग चुनाव प्रचार मे जुटे हैं । वही मतदाताओ मे भी लोकतन्त्र के इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है ।गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के समर्थन में बरसाली से पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत (बिंदु) बिष्ट ने काँग्रेस पार्टी जॉइन करने के साथ ही पार्टी मे नई भर्ती के द्वार खोल दिये है । इसी कड़ी मे भराणगांव से 30 परिवारों के सदस्यों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया ।
इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के ब्लॉक उपाध्यक्ष नरेश शाह, धनवीर लाल, मनोज लाल, प्रकाश लाल, सतवीर लाल, अतर लाल, अजबीन, कवीर लाल, मनवीर शाह, मुकेश लाल, सालेंद्र शाह, मिठन शाह, नरेश लाल, काहरी लाल, दीपेंद्र शाह, संतोष लाल, प्रेमलाल, विनोद लाल, जावर लाल, सोहन लाल, प्रकाश शाह, सत्य लाल, गौरव लाल, बर्फियालाल, रोशन शाह, मनवीर लाल आदि ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इसके अलावा मुखवा गांव से तीर्थ पुरोहित रावल मुकेश सेमवाल ने भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में सम्मिलित हुए।
साथ ही नाल्डकठूड़ क्षेत्र के स्याबा गांव से जसपाल राणा, उपेंद्र सिंह, मनोज राणा, राजेश राणा एवं शीशपाल बिष्ट, प्रदीप पंवार, नंदी लाल, मानपुर से अमन नौटियाल ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इसके अलावा मट्टी गाजणा से पूर्व प्रधान प्रद्युम्न प्रसाद भट, ढुंगालगांव धनारी से रविन्द्र मटुड़ा, गजोली केलसू से गोपाल खंडूड़ी भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए।
गाँव भ्रमण के दौरान पूर्व विधायक गंगोत्री विजयपाल सजवाण ने कांग्रेस परिवार में सबका स्वागत करते हुए कहा कि वे जनता के विश्वास पर खरा उतरने का संकल्प लेते हैं