टिहरी रियासत के खिलाफ बिगुल बजाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अविभाजित राज्य के दो बार के सांसद तीन बार के विधायक टिहरी रियासत में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे स्वर्गीय त्रेपन सिंह नेगी जी की 26 वी पुण्यतिथि पर कांग्रेसिजनो द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई,
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि स्वर्गीय त्रेपन सिंह नेगी एक साधारण परिवार में जन्म लेने के बाद महान सांस्कृतिक विरासत, राजनीतिक परंपराओं एवं कांग्रेस के ध्वजवाहक होने के साथ-साथ एक आदर्श राजनीति स्थापित करने वाले व्यक्ति थे। त्रेपन सिंह नेगी जी टिहरी रियासत की लड़ाई में 26 फरवरी 1948 में राजशाही के विरुद्ध हुए अंतिम लड़ाई में कीर्तिनगर आंदोलन का नेतृत्व करते हुए कर रहे थे जिसमें बीर भड़ मोलू भरदारी ,नागेंद्र दत्त सकलानी सहित कई लोग शहीद हुए उसी दिन नेगी जी को भी गहरी चोट आई थी।
त्रेपन सिंह नेगी टिहरी रियासत में कांग्रेस के अध्यक्ष होने के साथ-साथ पहली बार 1950 में विधायक नामित हुई 1962 और 1967 में टिहरी से विधायक होने के बाद सन 1977 और 1980 में टिहरी संसदीय क्षेत्र के सांसद बनकर अपनी मजबूत पकड़ बनाने वाले एवं स्वच्छ राजनीति स्थापित करने वाले महान विभूतियों में आते हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सैयद मुसरफ अली, अरुणोदय सिंह नेगी ने कहा कि स्वर्गीय नेगी जी जैसे व्यक्तियों से हम सब लोगों को राजनीति में सेवाभाव समझकर सामाजिक जीवन में रहना चाहिए।
उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ,प्रदेश सचिव सैयद मुशर्रफ अली, अरुणोदय सिंह नेगी ,शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल ,जिला उपाध्यक्ष मुर्तजा बैग, प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव लखबीर सिंह चौहान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता निहाल सिंह नेगी, नगर पंचायत सभासद सौरव सिंह रावत ,जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष बलवीर कोहली, संतोष आर्या, सुरेंद्र साह, आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।