चमोली -इस बिल्ली के गले मे घंटी कौन बांधे? आंख मुख और कान बंद कर बैठे गांघी जी के तीन बंदर।

Share Now

स्वच्छ भारत अभियान को लगाया जा रहा है पलीता, पिंडर नदी में डाला जा रहा है कूड़ा

थराली स्वच्छता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने के लिए नगर पंचायत थराली में समय-समय स्वच्छता संदेश का अभियान भी चलाया जाता है नगर के बाजार क्षेत्र में व्यापारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जाता है

बावजूद इसके प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को कुछ व्यापारियों के द्वारा पलीता लगाने का काम किया जा रहा है।

गिरीश चंदोला थराली

थराली में इन दिनों मीट की दुकानों की गंदगी यहां के पवित्र पिंडर नदी में डाला जा रहा है यह वही पिंडर नदी है जो लोगों का एक आस्था का प्रतीक भी माना जाता है, इस पिंडर नदी का जल यहां के पारंपरिक पर्व , त्योहारों,पित्र कार्यो जैसे विशेष पूजा अर्चना में प्रयोग किया जाता है, लेकिन अब यह पवित्र नदी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है

वही स्थानीय नागरिकों प्रदीप जोशी,अनिल जोशी, दीपक व व्यापारियों कमलेश देवराड़ी, मुकेश, भगत,आदि का कहना है कि नगर में समय-समय पर स्वच्छता को लेकर जागरूक किया जाता है और नगरपंचायत थराली में आए दिन कूड़ा वाहनों के द्वारा कूड़ा को डंपिंग जोन पर डाला जाता है बावजूद कुछ लोगों के द्वारा कूड़ा वाहन में ना डाल के पिंडर नदी में डाला जा रहा है, इसकी शिकायत कई बार अधिशासी अधिकारी को भी दे दी गई है बावजूद अभी तक इन लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी बीना नेगी का कहना है,कि इससे पूर्व भी मैं उन लोगों को अवगत करा चुकी हूं। बार-बार लोगों की शिकायतें मुझे मिलती आ रही है ऐसे में उन लोगों पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी

error: Content is protected !!