छात्रों का अल्टीमेट

Share Now

झारखंड के रामगढ़ जिले में अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर छात्र संगठनों ने आर पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है -”छात्र युवा अधिकार मोर्चा” का रामगढ़ जिला सचिव-हेमंत कुमार के नेतृत्व में गोला प्रखंड में निम्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।

अंकित तिवारी, रामगढ़ झारखंड।


◆ आय,जाति,आवसीय प्रमाण पत्रों के निर्गत करने मे हो रही देरी और भारी अनियमितता ।
◆ पेयजल विभाग द्वारा कनेक्शन देने के नाम पर मनमर्जी रकम वसुली ।
◆ कृषि फसल बीमा के रकम को लेकर देरी ।
◆ वृद्द्धावस्था व विधवावस्था पेंशन नही दिये जाने
◆ एवं जन-वितरण प्रणाली के दुकानदारो द्वारा कम माप देने आदि विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर अंचल पदाधिकारी दीपक कुमार दुबे को छः सूत्री माँग पत्र सौंपा गया,

एवं कहा गया कि-आय-जाति-आवासीय प्रमाण पत्र विद्यार्थियों को 24 घंटा में निर्गत कराए तथा गोला प्रखंड के अंतर्गत जहां कहीं भी पानी की समस्या है वहां विभाग अति शीघ्र पानी उपलब्ध कराएं। समाजसेवी सह झाविमो किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बिनू कुमार महतो युवा टाइगर एवं केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने कहा कि विद्यार्थियों को समय पर आय जाति आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने पर छात्रों और युवाओं के साथ जोरदार आंदोलन किया जाएगा।जिला सचिव हेमंत कुमार ने गोला प्रखंड में हो रहे पानी के समस्याओं को लेकर मांग जल्दी पूरी करने के बात कहीं। मौके पर मौजूद जिला प्रवक्ता Ram Kumar Kashyap ने कहा कि गोला डीवीसी चौक में हमेशा जाम की स्थिति से आम जनता,राहगीरों,महिलाओ व मरीजों को काफी परेशानी हो रही है जिसके लिए विभाग को स्थायी हल निकाले।अंचल अधिकारी ने मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर को लाईन हाजिर करते हुए सख्त निर्देश कि नामांकन सम्बंधित उक्त प्रमाण पत्र आने पर जितनी जल्दी हो सके उसका निपटारा करे साथ ही विशेष परिस्थिती को समझ कर हाथो हाथ निपटारा करने का निर्देश दिया।आगामी सप्ताह मे चोकाद गाँव जाकर जन समस्याएँ देखने की बात की जहाँ पर छात्र युवा अधिकार मोर्चा के सदस्य साथ रहेंगे यह तय हुआ। मौके पर जिला सचिव – Ramesh Kumar Munda, जिला उपाध्यक्ष श्री कांत महतो, कृष्णा कुमार, दीपक प्रसाद, हेमंत कुमार महतो, राजेश महतो, अमर करमाली, रोहित करमाली, बिंदु कुमार महतो, राजवीर रजक, प्रेम लाल महतो, ब्रजेश कुमार मुंडा, Vishwas Kumar Patel, राजेश कुमार महतो, प्रेम कुमार करमाली, दशरथ कुमार, प्रकाश महतो, कुंजीलाल महतो, अखिलेश चक्रवर्ती इत्यादि मौजूद थे।

error: Content is protected !!