फीस लेने का दबाव बनाया तो जेल – प्रदेश में फीस एक्ट न होने से आपदा की घड़ी में भी फायदा उठा रहे स्कूल संचालक – कुंवर जपेंदर सिंह

Share Now

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपदा की इस घड़ी में सभी देशवासियों को एक दूसरे का साथ देने की नसीहत दे रहे हैं, वहीं प्रदेश में कई निजी स्कूल अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं । शिकायत मिलने पर डीएम आशीष श्रीवास्तव ने ऐसे स्कूल संचालकों को कड़ी कार्यवाही का चेतावनी दी है । वही पार्टी के नेता जपिंदर सिंह ने प्रदेश में फीस एक्ट ना होने को स्कूल संचालक संचालकों की मनमानी बताया उन्होंने कहा कि कई मामलों में टैक्स फ्री करने वाले स्कूल संचालक आपदा की इस घड़ी में अपना योगदान नहीं दे रहे है।

गिरीश गैरोला।

https://youtu.be/m65Y5HRjivs


लॉक डाउन के चलते सरकार द्वारा निजी स्कूलों से अपील करते हुए कहा गया था कि कोई स्कूल अभिवावकों से फीस जमा कराने को लेकर अनावश्यक दबाव न बनाये , लेकिन सरकार के आदेशों को दरकिनार करते हुए निजी स्कूलों द्वारा लगातार अभिवावकों को पत्र लिख कर या एसएमएस के माध्यम से फीस जमा कराने का दबाब बनाया जा रहा था ।जिसकी शिकायत जिलाधिकारी को मिली ।

जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी स्कूलों को निर्देशत करते हुए कहा एक बार के अलावा कोई भी निजी स्कूल अभिवावकों पर बार बार पत्र लिख कर फीस जमा कराने का दबाव नही बना सकता , इस के बाद भी अगर कोई स्कूल दबाब बनाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
डॉ आशीष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी देहरादून


भाजपा नेता ने लगाया त्रिवेन्द्र सरकार पर आरोप



जँहा एक ओर प्रधानमंत्री मोदी देश के सक्षम लोगो से अपील कर रहे है कि वो अपने आसपास रह रहे जरूरत मन्द लोगो की मदद करे साथ ही स्कूलों से भी फीस न लेने की अपील की जा रही है , वंही उत्तराखंड की बात करे तो

भाजपा नेता कुंवर जपेंदर सिंह ने प्रदेश में फीस एक्ट न होने की बात कहते हुए अपनी ही सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। जपेंदर सिंह ने कहा प्रदेश में निजी स्कूल सरकार से समाज सेवा के नाम पर कई तरह के टैक्स फ्री करवाते है लेकिन आपदा की इस घड़ी में भी अभिवावकों को किसी तरह की राहत नही दे रहे है ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में फीस एक्ट न होने की बजह से निजी स्कूल मनमानी कर रहे है। जबकि देश के कई राज्यो में फीस एक्ट के तहत 3 माह तक की फीस माफ की गई है उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में शिक्षा माफियाओं की बजह से अभी तक सरकार फीस एक्ट नही बना पाई है जिसका खामियाजा प्रदेश के लाखों अभिवावकों को भुगतना पड़ रहा है।
कुंवर जपेंदर सिंह, भाजपा नेता

error: Content is protected !!