बिना स्वीकृति के क्रेसर – खबर के बाद मचा हड़कंप, मौके पर दौड़ी राजस्व टीम।

Share Now

बिना अनुमति के चल रहा क्रेशर

थराली।विकासखण्ड देवाल में ठेकेदार की मनमानी इतनी हावी है कि पिछले एक माह से बिना अनुमति के ही क्रेशर चला कर प्रशासन को मुंह चिढ़ाया जा रहा है ,अब इसे प्रशासन की लापरवाही कहें या ठेकेदार की दबंगई कि देवाल विकासखण्ड के हाटकल्याणी – बेराधार मोटरमार्ग पर पिछले एक माह से अवैध रूप से क्रेशर का संचालन हो रहा है और स्थानीय प्रशासन गहरी नींद में सो रहा है ,स्थानीय प्रशासन को अभी तक इसकी कोई जानकारी तक नहीं है और ठेकेदार द्वारा नियमों को ताक पर रखकर क्रेशर संचालित किया जा रहा है।

गिरीश चंदोला
थराली(चमोली)

दरसल देवाल के हाट कल्याणी मोटरमार्ग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मोटरमार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है और ठेकेदार की ओर से सड़क पर पार्ट 2 का कार्य किया जा रहा है मार्ग की लंबाई 8 किमी है सड़क पर सोलिंग के कार्य के लिए ठेकेदार ने बिना प्रशासन से अनुमति मांगे ही क्रेशर लगा दिया और इसमें रोड़ी और बजरी क्रश करने के लिए आसपास से ही खनन कर इसका इस्तेमाल सड़क निर्माण कार्य में किया जा रहा है जिससे नियमो को ताक पर रखते हुए सरकार को राजस्व का भी चूना लगाया जा रहा है साथ ही बिना गुणवत्ता के पत्थरों को सड़क पर बिछाया जा रहा है pmgsy विभाग के अधिशासी अभियंता प्रमोद गंगारी ने टेलीफोन पर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पार्ट 2 का कार्य करने के लिए ठेकेदार ने क्रेशर लगाने की मांग की थी लेकिन जिलाधिकारी चमोली की ओर से अनुमति दी गई है या नही इसकी उन्हें कोई जानकारी नही है साथ ही उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग पर वर्तमान में कोई क्रेशर लगाया भी गया है इसकी भी उन्हें कोई जानकारी नही है निर्माणदायी विभाग के अधिशासी अभियंता के इस बयान से ही स्पष्ट हो जाता है कि पिछले एक माह से संचालित हो रहे क्रेशर की जब जानकारी तक साहब को नहीं है तो सड़क निर्माण कार्य किस गुणवत्ता का हो रहा होगा इसका तो भगवान ही मालिक है क्योंकि अधिशाषी अभियंता के बयान से स्पष्ट हो जाता है कि पिछले एक माह से विभाग ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता की जांच के लिए एक बार भी मौके का निरीक्षण नहीं किया या फिर विभाग खुद ठेकेदार पर मेहरबान है

वहीं सड़क निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे ठेकेदार के स्थानीय मुंशी ने कहा कि उनके द्वारा क्रेशर लगाने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी लेकिन अनुमति नही दी गई साथ ही उन्होंने बताया कि काम तेजी से हो सके इसके लिए ठेकेदार द्वारा क्रेशर प्लांट लगाया गया है

वहीं इस पूरे प्रकरण पर तहसील प्रशासन अब सजग हो चला है उपजिलाधिकारी थराली के अनुसार मामला उनके संज्ञान में आते ही उन्होंने देवाल से राजस्व टीम मौके पर भेज दी है ,उन्होने कहा कि यदि क्रेशर बिना अनुमति के संचालित हो रहा है तो जांच कर क्रेशर को सीज किया जाएगा और सम्बन्धित ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएगी
उपजिलाधिकारी थराली
केशर सिंह नेगी ने बताया कि आज ही मामला उनके संज्ञान में आया है उनके द्वारा स्वयं मौके पर जाकर जांच की जाएगी और अगर बिना अनुमति के क्रेशर चल रहा होगा तो उसे सीज कर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी

error: Content is protected !!