बेहतर प्रदर्शन पर रुद्रप्रयाग अगस्त्य पब्लिक काॅलेज को राष्ट्रीय पुरस्कार

Share Now

-अभिभावक, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता ने जताई खुशी 
रुद्रप्रयाग।

अगस्त्य पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज जवाहरनगर गंगानगर को हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्ठता पुरस्कार एवं विद्यालय के छात्र रजत को हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन पर डाॅ अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर समस्त अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार को बधाई दी है।

गिरीश गैरोला

विद्यालय के प्रबन्धक महावीर रमोला ने बताया कि विद्यालय प्रबन्धन के कुशल अनुशासन एवं विद्यान शिक्षकों द्वारा दी गई शिक्षा के फलस्वरूप यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। इससे पूर्व वर्ष 2013 में भी विद्यालय को पं0 दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्ठता पुरस्कार के तहत आठ लाख रूपये की इनामी राशि मिल चुकी है। वर्ष 2014, 2017 एवं 2018 में विद्यालय ने प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इस वर्ष विद्यालय के छात्र रजत पुत्र राजेन्द्र को हाई स्कूल परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर राष्ट्रीय स्तर पर डाॅ अम्बेडकर पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। रजत ने हाई स्कूल में 500 में से 473 अंक (94.6) प्राप्त किए थे। विद्यालय की इन उपलब्ध्यिों से सभी ने खुशी व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार को बधाई दी है।

खुशी व्यक्त करने वालों में केदारनाथ विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक शैलारानी रावत, आशा नौटियाल, नपं अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, बीकेडीसी के उपाध्यक्ष अशोक खत्री, प्रधान फलई विजयपाल राणा, पूर्व प्रधान महेन्द्र राणा, विजय भट्ट, प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम नेगी, बीईओ केएल रड़वाल, राइका अगस्त्यमुनि के प्रधानाचार्य जेपी चमोला, सभासद उमा भट्ट, दिनेश बेंजवाल, राजेश नेगी, भूपेन्द्र राणा, सुचिता देवी, वन्दना देवी, मंजू देवी, हर्षवर्धन बेंजवाल, प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष वीरसिंह राणा, संरक्षक हरीश गुसाईं, पुष्कर कण्डारी, सतीश बत्र्वाल, कैलाश बेंजवाल, मुकेश डोभाल, पीताम्बरी देवी, सन्दीप गोस्वामी, प्रमिला देवी, सीता देवी आदि थे। 

error: Content is protected !!