महिला शिक्षक से अभद्रता, विरोध में छात्राएं

Share Now

सपा की छात्र नेत्री द्वारा शिक्षिका पर अभद्र टिप्पणी व बदसलूकी के विरोध में विमेंस हॉस्टल की छात्राओं ने वि वि के प्राक्टर को सौंपा ज्ञापन,की कार्यवाही करने की मांग।

अंकित तिवारी, प्रयागराज
विदित हो कि सपा की छात्र नेत्री नेहा यादव जो फूड एंड टेक्नोलॉजी की शोध छात्रा है ने अर्थशास्त्र की असिस्टेंट प्रो.दीपशिखा सोनकर से जो वर्तमान में विमेंस हॉस्टल की एच ओ आर छात्रावास की सुपरिटेंडेंट है के साथ अभद्रता की एवं अशोभनीय टिप्पणी की है,इतना ही नहीं नेहा यादव का इस प्रकरण का विरोध करने वाली छात्राओं को उसने धमकी भी दिया है,धमकी से परेशान छात्राओं ने उसके विरोध में एकत्रित होकर वि वि के प्राक्टर रामसेवक दुबे को दोपहर 12:30 पर एक ज्ञापन सौंपा और मांग की कि छात्रावास में उसकी वजह से माहौल खराब हो रहा है और शिक्षिका के साथ भी अभद्रता कर व विरोध करने पर छात्राओं को धमकी देने का कार्य कर रही है,इससे सभी छात्रावास की छात्राओं ने आक्रोश है,उसकी इस हरकत पर उसके खिलाफ वि वि प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए।
ABVP से अध्यक्ष की प्रत्याशी रही प्रियंका सिंह के नेतृत्व में शोध करने वाली छात्राओं ने प्राक्टर को इस मामले पर अविलंब कार्यवाही करने की मांग की है एवं ज्ञापन की एक प्रति DSW को भी सौंपी गई है।

error: Content is protected !!