माइंड गेम- अवसाद और चिंता दूर -बढ़ाये एकाग्रता।

Share Now

शहीद भगत सिंह युवा क्लब कथूरा द्वारा एक दिन गाँव के नाम अभियान के तहत किड्स वैली कॉन्वेंट स्कूल कथूरा में NLP तकनीक द्वारा दिमागी प्रशिक्षण हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया । इस सेमिनार में मुख्य तौर पर लाइफ कोच, माइंड ट्रेनर एवं मोटिवेशनल स्पीकर अनूप लेघा जी ने प्रशिक्षण दिया ।

अंकित तिवारी

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय किसान महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिमन्यु कोहाड़ ने भी सभी छात्रों के समक्ष अपने विचार व्यक्त किये एवं समय के महत्व के बारे में चेताया । कार्यक्रम के संयोजक अक्षय नरवाल ने बताया कि भविष्य में भी एक दिन गाँव के नाम अभियान के तहत पूरे हरियाणा में ऐसे सेमिनारों का आयोजन किया जाएगा जो हर वर्ग के लोगों के लिए कारगर साबित होंगें । कार्यक्रम में NLP के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल कूद , आत्मविश्वास जैसे क्षेत्रों में अव्वल रहने हेतु तकनीकों का प्रयोग सिखाया गया इसके अलावा जीवन में आने वाली चुनौतियों जैसे अवसाद , चिंता को कैसे दूर किया जाए एवं प्रतियोगी परीक्षाओं संबंधित समस्याओं जैसे एकाग्रता इत्यादि को कैसे बढ़ाया जाए जिस से मनचाहा परिणाम हासिल किया जा सके ।

इन सबके अलावा चिराग ने भी NLP तकनीकों के महत्व के बारे में छात्रों को अवगत कराया । परवीन जी के सानिध्य में सरकारी स्कूल के विद्यार्थी भी शामिल रहे । स्कूल के डायरेक्टर अतर सिंह दांगी जी ने कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए सबका धन्यवाद किया । इस कार्यक्रम में मुख्य तौर से मीना चौधरी, बबिता दांगी, करतार पहलवान , तस्वीर फौजी, अजय फौजी, मंगल सिंह और हर्ष आदि मौजूद रहे । इस कार्यक्रम का आयोजन क्लब के सदस्य अक्षय नरवाल, सेजल सिंह, अमन हूडा, नवीन नरवाल, अजय नरवाल ने किया ।।

error: Content is protected !!