मुक्केबाजी में रजत पदक लेकर लौटा पौड़ी का लाल – स्वागत में उमड़ा जनसमुदाय

Share Now

पैठाणी के मुक्केबाज ने विश्वपटल पर उत्तराखंड का नाम किया रोशन..
रिपोर्ट भगवान सिंह:


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गृह जनपद पौड़ी गढ़वाल के जयदीप रावत आज अपने गृह क्षेत्र पैठाणी पहुंचे जहां पहले से ही इंतजार कर रहे हैं पूरे क्षेत्र के लोगों ने जयदीप रावत का पारंपरिक वाद्य यंत्र और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया ।

जयदीप रावत एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत को रजत पदक जितवा कर आज अपने गृह क्षेत्र पैठाणी पहुंचे
वहीं आज अपने गृह क्षेत्र पैठाणी पहुंचकर जयदीप रावत ने सरकार और अपने ग्रामीण बुजुर्गों का शुक्रिया अदा किया वही उनके स्वागत के दौरान उनके पिताजी जगदीश रावत भावुक हो गए और अपने आंसू नहीं रोक पाए

एशियाई जूनियर चैंपियनशिप मुक्केबाजी में पौड़ी गढ़वाल के पैठाणी गांव राठी जयदीप रावत ने पूरे देश समेत उत्तराखंड का मान बढ़ाया है जयदीप रावत ने एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में भारत की झोली में रजत पदक दिलवाकर देश का मान बढ़ाया है छोटे से गांव पैठाणी के रहने वाले जयदीप इस वक्त गढ़वाल बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी लैंसडाउन मैं कक्षा 11 में पढ़ रहे हैं ।

अभी वह संयुक्त अरब अमीरात मैं आयोजित एशियाई जूनियर मुक्केबाजी में रजत पदक जीत कर आए हैं इस मुक्केबाजी में विश्व भर के 28 देशों ने प्रतिभाग किया था जयदीप रावत ने कजाकिस्तान के मुक्केबाज को पराजित कर भारत की झोली में यह रजत पदक डाला है जयदीप रावत इससे पहले विश्व स्तर पर हंगरी में आयोजित प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीत चुके हैं जिला स्तर पर स्वर्ण पदक राज्य स्तर पर भी दो स्वर्ण पदक एक रजत एक कांस्य पदक जयदीप के नाम पहले से है

error: Content is protected !!