यमनोत्री रोड पास टैक्सी यूनियन का चक्का जाम।
पुलिस और टैक्सी यूनियन में विवाद।
सवारियों के साथ बदतमीजी का आरोप
गिरीश गैरोला
बड़कोट -यमनोत्री मार्ग पर पुलिस के बाद वाद विवाद होने के बाद टैक्सी चालकों ने सोमवार से चक्का जाम करने के चेतवानी दी है।
टैक्सी यूनियन से जुड़े जगमोहन ने बताया कि यमनोत्री रूट पर बड़कोट पुलिस द्वारा उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चालान बुक में ओवरलोड सवारियों की संख्या ज्यादा दिखाई जा रही थी, गाड़ी में कुछ सवारियां ऐसी भी थी जिन्हें पेपर देने आगे की तरफ समय पर पहुँचना था,
आरोप है कि पुलिस ने सवारियों के साथ भी बदतमीजी की। टैक्सी स्टैंड से जुड़े जगमोहन ने बताया कि पुलिस द्वारा बार बार टैक्सी की मांग की जाती है और इनकार करने पर बदले की भावना से काम किया जा रहा है। शनिवार को मामला बढ़ने के बाद रविवार तक भी समझौते का प्रयास किया गया। थाना बड़कोट से इंस्पेक्टर कोहली और इलाके के विधायक केदार सिंह रावत ने भी दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया किन्तु कोई निष्कर्ष नही निकला।
इधर थाना बड़कोट द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसे विवाद का रूप दिया जा रहा है।




